मुजफ्फरपुर – बरौनी-कटिहार रेलखंड पर समस्तीपुर कटिहार पैसेंजर ट्रेन में एक आरोपित चोर को रेलयात्रियों द्वारा चलती ट्रेन की खिड़की पर लटकाकर छह किलोमीटर दूर तक ले जाये जाने का मामला अब तूल पकड़ लिया है। मामले में अब बिहार मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए खगड़िया के एस.पी. को तलब किया है।
कांप जाएगी रूह! बेगूसराय में मोबाइल चोर को ट्रेन से लटका दिया. शातिर को यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया था. 15 किलोमीटर तक वह जान की भीख मांगता रहा. बाद में उसे जीआरपी को सौंप दिया गया. Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/e2M41nXs5Q
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 15, 2022
विदित हो कि मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने इस मामले में आयोग में याचिका दायर की थी. जिसपर सुनवाई करते हुए आयोग ने एस. पी. को तलब किया है और 10 सप्ताह के अंदर जवाब की माँग की है।
मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने कहा कि यह मामला मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर श्रेणी का मामला है। मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की नितांत आवश्यकता है। विदित हो की आयोग ने अगली सुनवाई की तिथि 24 जनवरी 2023 तय की है।