पटना: बिहार दिवस (Bihar Diwas 2022) के बाबत सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोरोना काल की वजह से तीन साल बाद इस बार बिहार दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बता दें कि पूरे कार्यक्रम का मुख्य मंच पटना के गांधी मैदान में होगा. वहीं, एसके मेमोरियल हॉल में भी बिहार दिवस के मौके पर कई कलाकार प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम 22 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा.
जल जीवन हरियाली होगा कार्यक्रम का थीम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 मार्च को 5:30 बजे गांधी मैदान के मुख्य मंच से कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और 24 मार्च को महामहिम राज्यपाल फागू चौहान मुख्य मंच गांधी मैदान से कार्यक्रम का समापन करेंगे. कार्यक्रम के संबंध में रविवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पीसी कर बताया कि बिहार दिवस के पूरा कार्यक्रम का थीम जल जीवन हरियाली होगा और पूरे कार्यक्रम का देख-रेख शिक्षा विभाग द्वारा ही किया जाएगा. इसमें सभी विभाग की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है.
पटना आएंगे बॉलीवुड कलाकार
उन्होंने कहा कि तीन दिनों के कार्यक्रम में बिहार के नामी ग्रामी कलाकार के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के तीन बड़े कलाकार भी शिरकत करेंगे. 22 मार्च को गांधी मैदान के मुख्य मंच पर कैलाश खेर की प्रस्तुति होगी. वहीं, 23 मार्च को रेखा भारद्वाज अपने दल के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. जबकि, 24 मार्च को चर्चित कलाकार सुखविंदर सिंह अपना जलवा बिखेरेंगे. एसके मेमोरियल हॉल में भी बिहार एवं देश के नामी-गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव के कारण बिहार दिवस का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. वहीं, 2020 और 2021 में कोरोना के कारण बिहार दिवस का कार्यक्रम नहीं किया गया था. लेकिन इस बार बिहार सरकार पहले की तरह इस कार्यक्रम को करने का निर्णय लिया है. इसमें बिहार के 38 जिला के चयनित छात्र-छात्रा कार्यक्रम में पहुंचेंगे और अपनी प्रस्तुति देंगे. इसमें बिहार के व्यंजनों का फूड स्टॉल भी लगाया जाएगा.
गांधी मैदान में बनाया जाएगा अस्थायी अस्पताल
इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी, फिल्म प्रदर्शन, सेमिनार एवं गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कई प्रकार की गतिविधियां करने की योजना है. गांधी मैदान में निर्मित अस्थायी प्रशासनिक भवन परिसर में अस्थायी नियंत्रण कक्ष सह हेल्प डेस्क तथा अस्थायी थाना कार्य करेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234/2219209 है. गांधी मैदान में पूरे कार्यक्रम के दौरान 6 बेड का एक अस्थाई चिकित्सालय कार्य करेगा. इसमें चिकित्सा पदाधिकारी, पारा मेडिकल स्टाफ एवं जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था रहेगी.
Source : abp news
ラブドール tpe あなたとあなたのダッチワイフを揺るがす9つのヒント!若い(ティーンエイジャー)の大切な人形の概要オーラルセックスについて考えるべき6つの現実最高の大人のセックス人形ミドル推奨