बिहार में अनलॉक-6 की घोषणा के साथ ही मंदिरों के कपाट भी खोल दिये गए हैं। गुरुवार को अनलॉक शुरू होते ही मंदिरों के दरवाजे भक्तों के लिए खुल तो गए लेकिन भीड़ कम दिखाई दी। पटना में बारिश के बीच महावीर मंदिर में भक्त पहुंचे। पटना स्टेशन के पास स्थित हनुमान मंदिर के गेट खुलते ही भक्त भगवान के दर्शन करने पहुंचे।
लंबे अंतराल के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। फूल-माला और प्रसाद चढ़ाया। इसी तरह अगमकुआं स्थित शीतला मंदिर के गेट भी आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। हालांकि, बारिश की वजह से यहां श्रद्धालुओं की संख्या कम दिखी। बांस घाट और दरभंगा हाउस स्थित काली मंदिर, गुलजारबाग में बड़ी पटन देवी और पटना सिटी में छोटी पटन देवी मंदिर भी आम लोगों के लिए खोल दिए गए। सावन जैसे पावन महीने में भी सरकार ने बिहार के सभी मंदिरों को बन्द रखा था। उस दरम्यान मंदिरों को खोलने के लिए भाजपा के नेताओं ने सरकार से गुहार भी लगाई थी।
बिहार: राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद आज से सभी मंदिर खुल गए हैं। तस्वीरें पटना के महावीर मंदिर की हैं। pic.twitter.com/4zwq7MFth9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2021
गया के गजाधर धाम का विष्णुपद मंदिर का प्रवेश द्वार भी 110 दिनों बाद विधि-विधान से खोल दिया गया। मंदिर का प्रवेश द्वार शुभ मुहूर्त में करीब साढ़े पांच बजे खोला गया। कोविड-19 महामारी की वजह से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। मंदिर के खुलने के साथ भगवान विष्णु की चरण स्थली का षोषडो उपचार के साथ महापूजा की गई।
मंदिर खुलने पर प्रवेश द्वार पर पूजा अर्चना कराई गई। इस मौके पर नारियल फोड़ा गया व फिर सूक्ष्म आरती की गई। मंदिर का प्रवेश द्वार खुलते ही श्रद्धालुओं और मंदिर से जुड़े पंडा समाज के लोगों में जोश का संचार हो गया। मंदिर के गर्भगृह में विष्णु चरण स्थली पर श्रद्धालुओं व पंडों ने अपना माथा पटका और खुद का व विश्व के कल्याण की मंगल कामना की।
वहीं, दूसरी ओर मंदिर के खुलते ही मंदिर प्रबंधन कारिणी समिति के पदाधिकारी व मंदिर के सुरक्षा कर्मी कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन कराने में जुट गए। श्रद्धालुओं को मास्क पहन कर ही मंदिर परिसर में प्रवेश की हिदायतें देने लगे। साथ लोगों की बॉडी टेंपरेचर भी लेने में सुरक्षा कर्मी जुट गए। इसके अलावा मंदिर परिसर में मौजूद अन्य देवी देवताओं के समक्ष पंडे आसान लगाकर बैठ गए और श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में कराने में जुट गए।
मुजफ्फरपुर में खुला बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट
सरकार के आदेश अनुसार करीब पांच महीने बाद आज मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट भक्तों के लिए खुल गया। शहर में सुबह से हो रही तेज बारिश ने भक्तों के इस उमंग को फीका कर दिया। मंदिरों में कम लोग पहुंचे। पिछले दो सालों में कोरोना के कारण मंदिर केवल दो-तीन महीने के लिए खुला था, फिर बंद हो गया।
Source : Live Hindustan
Bobcat Warning Lights, Symbols and Meanings
best fish and ski boats https://medium.com/@bouchardju35/top-fish-and-ski-boat-brands-65b44763b8fa
most expensive yachts https://twitter.com/expensiveyacht
small sailboat types https://twitter.com/smallsailboat_
jojobet giriş resmi sayfası
Sahabet resmi sayfası
Matbet resmi giriş sayfası
Holiganbet resmi giriş sayfası