मुजफ्फरपुर, शनिवार सुबह-सुबह करीब 6:30 बजे पूर्णिया मे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जब एक यात्रियों से भरी बस मे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग जिस समय बस मे लगी उस समय बस पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थी. मगर सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए. खालासी और ड्राइवर भी सुरक्षित निकल गए. हालांकि वों मौके से फरार हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज से पूर्णिया जा रही समीर बस मे खुश्की बाग रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचते ही अचानक से आग लग गई. आग की जानकारी होते ही सारे पैसेंजर बाहर निकल गए. ड्राइवर और खालासी भी निकल कर फरार हो गए. आग की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. रेलवे ओवरब्रिज पर आग लगने के कारण काफी देर तक आवागमन ठप हो गया था. पूर्णिया गुलाबबाग सिक्स लेन पर आवागमन बंद हो जाने से यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही थी.

3 thoughts on “शनिवार सुबह चलती वॉल्वो बस मे अचानक से लगी आग, बीच सड़क पर धू-धू कर जल गई यात्री बस”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *