वैशाली. वैशाली के गोरौल में बड़ा हादसा हुआ है. शनिवार की देर रात पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में भीषण आग लग गई, जिसमें बैंक धू-धूकर जलने लग. आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने के कारण बैंक के कागजात सहित लाखों रुपये का उपकरण जलकर राख हो गया है, हालांकि बैंक खुलने के बाद क्षति का आकलन किया जाएगा लेकिन आग इतनी भीषण थी कि बैंक को लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं.
आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात लगभग साढ़े 12 बजे अचानक बैंक से आग की लपटें उठने लगी जिसके कारण बाजार में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गोरौल थाना को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दमकल को बुलाया, जहां दमकल कर्मियों ने घन्टो कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया.
आग लगने के कारण बैंक का महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित कंप्यूटर और अन्य सामान पुरी तरह जल गये।हैं. हालांकि आज रविवार है और बैंक बन्द रहता है लेकिन बैंक के अधिकारी पहुंच कर आग से हुई क्षति का आकलन करेंगे.
Source : News18