मुजफ्फरपुर, Rainfall in Muzaffarpur Today: जिला और पूरा उत्तर बिहार अभी पश्चिमी विक्षोभ व बंगाल की खाड़ी से उठे नमी युक्त हवा के प्रभाव में है। इसकी वजह से गुरुवार की शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला अभी जारी है. शुक्रवार को पूरे दिन व रात में भी रुक-रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है। हालांकि दोपहर व शाम में इससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान तेज पुरबा हवा चलती रहेगी। इसकी गति 24 किमी प्रतिघंटा तक रहने का पूर्वानुमान है। दिन चढ़ने के साथ-साथ हवा की गति कम होती चली जाएगी।

रात में भी होगी बारिश

डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्चविद्यालय, पूसा व एक्यूवेदर की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि मुजफ्फरपुर समेत पूरा उत्तर बिहार अभी पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में है। वहीं बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा भी आ रही है। इसलिए बारिश अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं। क्षेत्र के लोगों को इस ठंड के बीच बारिश की मार आज भी झेलनी होगी। पूरे दिन और फिर रात में भी रुक-रुक बारिश हो सकती है। इसकी गति हल्की से मध्यम होगी। सुबह में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसके बाद दोपहर व शाम में अपेक्षाकृत कम बारिश होगी। रात में भी बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान करीब 24 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। बारिश के साथ ही साथ मेघ गर्जन भी होगा। हालांकि कहीं भी वज्रपात की आशंका नहीं है।

अभी सिंचाई से परहेज करना ही बेहतर

विभाग की ओर से किसानों काे सुझाव दिया गया है कि वे इस दौरान फसलों की सिंचाई से परहेज करें। ऐसा करने पर हवा के प्रभाव से फसलों के गिरने की आशंका रहती है। जिसका फसल उत्पादन बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। इस तरह की स्थिति में कीटनाश के छिड़काव से भी परहेज करना चाहिए। जब मौसम साफ हो जाए उसके बाद ही छिड़काव करना लाभकारी माना जाता है।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *