मुजफ्फरपुर, Muzaffarpur Weather Alert! मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में सुबह से ही लगातार झमाझम बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। जगह जगह जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी तात्कालिक मौसम चेतावनी के अनुसार उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और दरभंगा जिले के कुछ भागों में अगले एक से दो घंटे में हल्की से मध्यम मेघगर्जन/ वज्रपात एवं बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30-40 KMPH की संभावना है।

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में शुक्रवार को बताया गया कि अगले दो दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है। जिसके कारण उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वानुमानित अवधि में मुख्यतः पूरवा हवा औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है।

इनपुट : जागरण

30 thoughts on “Muzaffarpur Weather Alert : मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में सुबह से हो रहीझमाझम बारिश”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *