मध्यप्रदेश के गुना में एक गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. दरअसल जब महिला को उसके पति ने छोड़ दिया, तो महिला दूसरे आदमी के साथ रह रही थी, इसी बात से नाराज ससुराल वालों ने महिला का जुलूस निकाला. ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के कंधे पर एक लड़के को बैठाकर तीन किलोमीटर तक उसे नंगे पैर घुमाया. अब इस घटना का वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के साथ मारपीट करते हुए उसे एक गांव से दूसरे गांव तक तीन किलोमीटर पैदल चलाकर ले जाया गया.
महिला अपराध का यह मामला बेहद ही चौंकाने वाला है.
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग बुरी तरह गुस्से से तिलमिला गए. नतीजतन लोगों ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए नाराजगी जाहिर की. वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि ये बेहद शर्मनाक करतूत है, वहीं कुछ यूजर्स ने महिला की तारीफ करते हुए लिखा कि उनकी हिम्मत को हमारा सलाम. वायरल वीडियो के देखने के बाद लोगों ने कहा कि जिन्होंने ये घटिया हरकत की है, उनके खिलाफ हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए.
shame
— MOHIT BISHT (@mohitbishtsingh) February 16, 2021
https://twitter.com/Ketulkumar2020/status/1361529637449293826?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1361529637449293826%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
Shsme on us as a civil society.
— 😜Abba_Dabba_Jabba😜 (@Deadman_cool) February 16, 2021
https://twitter.com/rksk37/status/1361538915740512261?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1361538915740512261%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
https://twitter.com/CIDFANSINCE1998/status/1361543789362507776?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1361543789362507776%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
Yah manavata ke khilaf hai in logo ko saja honi chahiye
— Ss (@Ss64410547) February 16, 2021
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ये घटना 9 फरवरी के दिन की बताई जा रही हैं लेकिन इस गंभीर मामले को पुलिस प्रशासन ने हल्के में लेते हुए आरोपियों को आसानी से रिहा कर दिया था. वही इस पूरी घटना का वीडियो 15 फरवरी को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294 (गाली देना), धारा 323 (धक्का देना, चांटा मारना), धारा 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत केस दर्ज किया है.
इनपुट : TV9 भारतवर्ष
Now that many people are using smart phones, we can consider mobile phone positioning through wireless networks or base stations. https://www.xtmove.com/how-to-track-location-of-someone-phone-without-their-knowledge/