बिहार के खगड़िया में फूस की झोपड़ी में चल रहे कोचिंग में अचानक लगी आग की चपेट में आकर एक ब्वॉयज और एक गर्ल स्टूडेंट जिंदा जल गए। हादसा सोमवार को हुआ। घटना खगड़िया शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में घटी। जानकारी के मुताबिक कोचिंग में शिक्षक क्लास ले रहे थे। इसी दौरान आग भड़क गई।

आग तेजी से फैलने के दौरान भगदड़ मच गई। इसी बीच चपेट में आने से दो स्टूडेंट गंभीर रूप से झुलस गए और दोनों की मौत हो गई। मृतक की पहचान लाछो कुमारी (18 वर्ष) और उत्तम कुमार(25वर्ष) के रूप में की गई। उधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। आग लगने के कारणों का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल सका था। वहीं घटना को लेकर लोगों के बीच तरह- तरह की चर्चाएं रही हैं।

किशनगंज में एक ही परिवार के चार बच्चों समेत पांच जिंदा जले


बता दें कि इससे पहले आज यानी सोमवार तड़के किशनगंज में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट करने से एक ही परिवार के चार बच्चों समेत पांच की मौत भी जिंदा जलने से हो गई। शहर के सलाम कॉलोनी में सोमवार की तड़के एक घर में आग लगने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के गृह स्वामी और चार बच्चे जिंदा जल गए। मरने वालों में दो बेटियां भी शामिल है। गैस सिलेंडर का धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर शव तक क्षत विक्षत हो गया। वहीं हादसे में मृत गृह स्वामी की पत्नी भी गंभीर रूप से झुलस गईं हैं जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Input: Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *