आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्वर्णा पैलेस होटल में जबरदस्त आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है, व कई लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए हैं. अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इस होटल में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले 40 मरीजों को रखा गया था. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 30 लोगों को बचा लिया गया है. जो लोग घायल है उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से कोविड 19 सेंटर में आग लगी है. सूचना मिलने पर पुलिस दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. राहत बचाव का कार्य जारी है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताया है. इसके साथ उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं !