मुजफ्फरपुर, सिकंदरपुर स्तिथ मुक्तिधाम मे आज उस समय हल्ला विवाद शुरू हो गया. जब वहा के कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक व्यक्ति को बंधक बना कर पीटा गया. पीड़ित युवक सीतामढ़ी के बैरगनिया का रहने वाला है। और वो मृतक का पुत्र बताया जा रहा है. उसके पिता उम्र 80 वर्ष की कोरोना से एसकेएमसीएच मे मृत्यु हो गयी थी. जिसके बाद वो अपने कुछ रिस्तेदार के साथ मुक्तिधाम पहुँचा था. स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार दोपहर में चार लोग एक कार से शव लेकर श्मशान घाट आए थे। चारों ने पीपीई किट पहन रखी थी। शव जलाने पर श्मशान घाट में धुंआ उठ रहा था। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इसपर पीपीई किट पहने तीन लोग भाग निकले, जबकि एक को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया।

सूचना पर पहुंची सिकंदपुर ओपी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ और युवक को मुक्त कराया गया. हंगामा कर रहे लोग उक्त शव के दाह-संस्कार के लिए अलग व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने मुक्तिधाम के केयरटेकर अशोक कुमार की भी पिटाई कर दी। उसपर शव का दाह-संस्कार कराने के एवज में मोटी राशि लेने का आरोप लगाया। हालांकि, केयर टेकर ने इसे मनगढंत बताया है।

3 thoughts on “मुजफ्फरपुर मुक्तिधाम मे कोरोना संकर्मित का शव जलाने पे आक्रोश, बंधक बना कर पीटा”
  1. Najlepsza aplikacja do kontroli rodzicielskiej, aby chronić swoje dzieci – potajemnie tajny monitor GPS, SMS-y, połączenia, WhatsApp, Facebook, lokalizacja. Możesz zdalnie monitorować aktywność telefonu komórkowego po pobraniu i zainstalowaniu apk na telefonie docelowym. https://www.mycellspy.com/pl/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *