परिवहन विभाग ने 7 साल बाद ऑटो का नया किराया तय किया है। कम से कम दो किलोमीटर के लिए न्यूनतम किराया तय हुआ है। इससे अधिक सफर करने पर प्रति किलोमीटर अतिरिक्त पैसे देने होंगे।
बिहार में साल 2013 के बाद ऑटो रिक्शा के किराए में पुनरीक्षण नहीं किया था। जबकि इस अवधि में पेट्रोल-डीजल के मूल्य में काफी वृद्धि हुई। इसलिए राज्य सरकार ने विचार किया कि 14 फरवरी 2013 को जारी आदेश में संशोधन किया जाए। बढ़ी हुई दर राज्य स्तर पर लागू होगी। विभाग ने वाहनों की श्रेणी के अनुसार किराया तय किया है और साफ किया है कि इससे अधिक किराया लेने पर सरकार कार्रवाई करेगी।
किराये की तालिका दिखनी चाहिए
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऑटो सार्वजनिक स्थान पर नहीं लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से तय पार्किंग में ही वाहन लगाना होगा। हर चालक अपनी वाहन में किराए सूची लगाएंगे। हर गाड़ी के पास एक शिकायत पंजी रहेगी। किराए से कोई अधिक पैसा वसूल नहीं करेगा।
लोगों को लाभ नहीं
परिवहन विभाग की ओर से जारी इस आदेश का लाभ आम लोगों को नहीं मिलता है। ऑटो चालक संघ अपने हिसाब से जब मन करता है, किराया तय कर देता है।
पेट्रोल से चलने वाले ऑटो
पेट्रोल से चलने वाले ऑटो रिक्शा में अगर मीटर लगा होगा या रिज़र्व बुक होगा तो पहले दो किलोमीटर के लिए 18 रुपये यात्रियों को देने होंगे। इससे अधिक दूरी तय करने पर नौ रुपये प्रति किलोमीटर देने होंगे। पेट्रोल से चलने वाले शेयर ऑटो में पहले दो किलोमीटर के लिए 4. 80 पैसा प्रति यात्री तो इससे अधिक सफर करने पर तीन रुपये प्रति किलोमीटर देने होंगे।
डीजल से चलने वाले ऑटो
चार यात्री वाले डीजल ऑटो जिसमें मीटर लगा होगा, उसमें पहले 2 किलोमीटर का किराया 14 रुपये 40 पैसे रिज़र्व बुक करने पर देने होंगे। इससे अधिक सफर करने पर 7.20 रुपये प्रति किलोमीटर देने होंगे। डीजल से चलने वाले शेयर ऑटो में पहले 2 किमी का किराया 4.80 रुपये तो अधिक सफर करने पर 2.40 रुपये प्रति किमी तय किया गया है।
सात यात्री वाले ऑटो
चालक सहित 7 लोगों की क्षमता वाले ऑटो का रिज़र्व किराया पहले दो किमी के लिए 3 रुपये प्रति व्यक्ति तो इससे आगे सफर करने पर 1.50 रुपये प्रति किमी तय किया गया है।
आठ यात्री वाले ऑटो
चालक सहित 8 यात्रियों के बैठने वाले ऑटो का किराया पहले दो किमी का 3 रुपये प्रति व्यक्ति तो अधिक सफर करने पर 1.50 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है।
Input: Live Hindustan