अयोध्या, दीपो का पर्व दीपोत्सव इस साल 14 नवंबर को मनाया जायेगा. जिसकी तैयारी अभी से सभी घरों मे शुरू हो गयी है. हिन्दू धर्म के मान्यतानुसार दीपावली के दिन ही श्री राम वनवास से वापस अयोध्या लौटे थे. इसी लिए उनके घर वापसी की खुशी मे दीप जलाकर उनका स्वागत करते है. अयोध्या प्रशासन भी इसकी तैयारियों मे अभी से ही जुट गया है. इस बार दीपावली मे अयोध्या को 5 लाख 51 हजार दीपों से जगमाकने की तैयारी उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या प्रशासन कर चूका है. ऐसा ही करते ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अयोध्या अपना नाम दर्ज कराएगा.
इस बार दीपावली रामलला परिसर में मनाई जाएगी, साथ ही त्रेता युग में अयोध्या में जैसे दीपावली मनाई गई, उसकी झलक दिखाई देगी. 12-16 नवंबर तक मनेगा दीपोत्सव. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 नवंबर को अयोध्या में मौजूद रहेंगे. हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस बार दीपोत्सव में आम लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. सरयू आरती में सिर्फ 30 लोग शामिल होंगे, जबकि राम राज्याभिषेक में 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है. किसी भी कार्यक्रम में अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने की मनाही होगी.
How do I know who my husband or wife is chatting with on WhatsApp, then you are already looking for the best solution. Eavesdropping on a phone is much easier than you realize. The first thing to install a spy application on your phone is to get the target phone.