मुजफ्फरपुर, बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरा और अंतिम चुनाव आज शाम को संपन्न हो गया. लोगो ने कोरोना काल मे बढ़ चढ़ करके अपने मतदान का उपयोग किया. मतदान के बाद अब लोगो को दिलचस्पी है ये जानने मे की उनका वोट सार्थक हुआ की नहीं. उसके लिए तो आपको 10 नवंबर का इंतजार करना पड़ेगा. क्युकी वोटो की गिनती उसी दिन है और रिजल्ट भी उसी दिन आना है लेकिन उससे पहले हम आपको एग्जिट पोल के बारे मे बता सकते है की एग्जिट पोल क्या कहती है. फाइनल नतीजों से पहले कई चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल को जारी किए हैं.
TV9 महा Exit Poll के मुताबिक NDA को 110-120, महागठबंधन को 115-125, अन्य को 13-18 सीटें मिल सकती हैं.
टाइम्स नाउ- सी वोटर के पोल के मुताबिक NDA को 116, महागठबंधन को 120, LJP को 1 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं.
R भारत जन की बात के मुताबिक एनडीए को 91-117, महागठबंधन को 118-138, अन्य को 8-12 सीटें मिल सकती हैं.
TV9 महा Exit Poll के मुताबिक बीजेपी- 70 से 75, आरजेडी- 90 से 95, जेडीयू- 35 से 40, कांग्रेस- 15 से 20, एलजेपी- 3 से 5, अन्य- 20 से 33 सीटें जीत सकते हैं.
ज्ञात हो हो कि बिहार में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है. अब लोगो को 10 नवंबर का इंतजार रहेगा.