मुजफ्फरपुर, जिले के लोग अब जल्द ही इलेक्ट्रीक बस का मजा ले पाएंगे. इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के लिए बिहार के तीन जिलों को चुना गया है. जिसमे मुजफ्फरपुर के साथ साथ बिहारसरीफ और राजधानी पटना है. जँहा इलेक्ट्रिक बस सेवा फरबरी माह से शुरू हो जाएगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम टाटा लीलैंड से इन बसों की खरीददारी कर रहा है.इन बसों की सबसे खास बात ये है कि इन बसों का किराया सामान्य बसों से कम होगा.

मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ मे दो-दो बसों का परिचालन होगा. वही पटना में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 21 होंगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम इलेक्ट्रिक बसों के चार्ज होने के लिए सेंटर बनाने की भी तैयारी कर रहा है. इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने के बाद 6 घंटे तक सफर कर पाएंगीं. इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के बाद हाजीपुर और पटना के बीच सीएनजी बसें चलाने की भी तैयारी की जा रही है.

सीएनजी बसों का परिचालन शुरुआत में जेपी सेतु होते हुए हाजीपुर से पटना तक की जाएगी. परिवहन निगम मुजफ्फरपुर से दिल्ली, लखनऊ, बनारस और भूटान बॉर्डर के जयगांव तक जल्द ही बस सेवा की शुरुआत करने जा रहा है. इसके लिए निगम वोल्वो बसों की खरीददारी भी कर रहा है.

3 thoughts on “मुजफ्फरपुर : जिले के लोग फरबरी माह से ले सकेंगे, इलेक्ट्रिक बस मे सफर का मजा”
  1. E – Mail is not safe, and there may be weak links in the process of sending, transmitting and receiving e – Mails. If the loopholes are exploited, the account can be easily cracked.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *