https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुंबई/पटना: हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा…ये चंद लाइनें उस उभरते स्टार के लिए जिसने पिछले साल महामारी के दौरान दुनिया को अलविदा कह दिया. ये लाइनें उस कलाकार के लिए जो अपने अभिनय को निखारने के लिए हर Character को जी भर कर जीता था. फिर चाहे वह फिल्म MS Dhoni की बात हो, या फिर उस संजीदे कलाकार के आखिरी फिल्म दिल बेचारा की. बिहार के पूर्णिया से ताल्लुक रने वाले उसी अभिनेता की आज Birth Anniversary है.

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बात कर रहे हैं. जिनकी पिछले साल मौत हो चुकी है. मौत के कारणों का तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन बेशक बॉलीवुड का एक नगीना इस दुनिया को अलविदा कह गया है. शायद यही कारण है कि सुशांत की मौत की खबरों के बाद मातम सा छा गया था. सीबीआई (CBI) अब भी जांच में जुटी है कि सुशांत की मौत आत्महत्या (Sushant suicide case) थी या एक सोची समझी साजिश.

शाहरूख और आमिर के कॉम्बो पैक थे सुशांत
खैर, उन तमाम विवादों से ऊपर उठकर आज उस अभिनेता को याद करते हैं, उनके जीवन से जुड़े किस्से, दिलचस्प कहानियों पर नजर डालते हैं और उनके उन ख्वाबों के बारे में भी जानते हैं जो अधूरे ही रह गए, पूरे नहीं हो सके. सुशांत आमिर और शाहरूख के कॉम्बो पैक थे. जहां उनका दिल शाहरूख का दीवाना था तो वही उनकी अपने प्रोफेशन के प्रति पूरी इमानदारी और किसी भी किरदार को जी लेने की चाहत उन्हें Mr. Perfectionist के रूप में ग्रूम (groom) कर रही थी.

OTT पर रिलीज हुई आखिरी फिल्म दिल बेचारा
सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को OTT पर हाल ही में रिलीज किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. कई फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों का तो यह भी कहना है कि फिल्म देखते वक्त बार-बार उनकी आंखें नम हो जाती थीं. हालांकि, सुशांत का फिल्मी सफर यही तक नहीं था. फिल्म निर्देशक संजय पूरन सिंह के साथ उनकी एक फिल्म ”चंदा मामा दूरे के” भी आने वाली है जो स्पेस टेक्नोलॉजी (Space technology) पर आधारित है. स्पेस टेक्नोलॉजी से सुशांत को इतना प्यार था कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद से ही वे शूटिंग का इंतजार कर रहे थे.

सुशांत ने किरदार के साथ न्याय करने के लिए नासा में जा कर एयरोनॉट्स की ट्रेनिंग भी लेनी शुरू कर दी थी. अब जरा बढ़ते हैं उनके बचपन के किस्सों की तरफ और फिल्मी जगत में उनके Struggle के दौर की तरफ.

Adventure Lover थे सुशांत सिहं राजपूत
सुशांत के पिता केके सिंह जो रिटार्यड पुलिस अफसर हैं, उन्होंने बताया कि वो बचपन से ही बहुत क्रिएटिव थे. नई-नई चीजें आजमाने के शौकीन सुशांत को Adventure lover भी कहा जाता था. सुशांत को लोग आज भी उनके MS Dhoni में किए अभिनय के लिए लोग जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सुशांत बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन थे. यही नहीं फिल्म स्टार बन जाने के बाद जब भी सुशांत अपने पैतृक गांव पहुंचते, वहां गांव के लड़कों के साथ क्रिकेट का लुत्फ जरूर उठाते थे.

अब आपको उनके फिल्मी करियर से रू-ब-रू कराते हैं…
सुशांत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ने के बाद अभिनय की ओर रुख किया. ज़ाहिर है शुरुआत छोटे पर्दे से होनी थी. स्टार प्लस के शो किस देश मे है मेरा दिल TV Serial से शुरु करने वाले सुशांत को असल पहचान ज़ी टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से मिली. पवित्र रिश्ता का मुख्य किरदार मानव सुशांत ने कुछ इस कदर निभाया कि लोगों के ज़ेहन में अपनी एक छाप छोड़ दी. वहीं सुशांत को उनकी गर्लफ्रैंड भी मिली, उनकी Co-artist अंकिता लोखंडे. 

काई पो चे के साथ मारी बॉलीवुड में एंट्री
ख़ैर, ये कहानी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई क्योंकि सुशांत ने ”काई पो चे” के साथ बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया में न सिर्फ एंट्री मार ली थी बल्कि अपने संजीदा अभिनय के कारण बॉलीवुड के brightest future माने जाने लगे थे. 

पीके, MS DHoni- the untold story, और डिटेक्टिव व्योमकेश बख्सी जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार का दर्जा दे दिया था. वो स्टार जो बहुत जल्द सुपरस्टार बनने की राह पर था लेकिन कहते हैं न कि डेस्टिनी हैड इट्स ऑन प्लान (destiny had its own plan). किसे पता था कि ये ब्राईट फ्यूचर (bright future) वाला स्टार एक दिन ऐसे अलविदा कह जाएगा. बॉलीवुड और बिहार के माटी के लाल को पूरी दुनिया याद कर रही है. और अंत में सुशांत सबके दिलों में जिंदा हैं.
News Desk:- Sonali Bakshi

Sorce :- Zee News

2 thoughts on “Sushant Singh Rajput Birthday Special: जानिए क्यों कहा जाता था सुशांत को शाहरूख-आमिर का ‘कॉम्बो पैक”
  1. Existe alguma maneira de recuperar o histórico de chamadas excluídas? Aqueles que possuem backup na nuvem podem usar esses arquivos de backup para restaurar registros de chamadas de celular.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *