कांसगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में परिजनों के विरोध के बाद एक प्रेमी युगल पुलिस दफ्तर में शादी के बंधन में बंध गए. गुरुवार देर शाम को सिपाही ने अपनी प्रेमिका सपना की मांग में सिंदूर भरा. इसके बाद प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और शगुन की मिठाई दी.

पुलिस दफ्तर में की शादी
दरअसल, पीएसी में तैनात आरक्षी का शहर के मोहल्ला जयराम की युवती से प्रेम प्रसंग था. दोनों ही शादी के पवित्र बंधन में बनने की इच्छा रखते थे, लेकिन लड़के के परिवार के लोग सहमत नहीं थे. जिसके बाद लड़की ने इसकी शिकायत परिवार परामर्श केंद्र एवं पुलिस अधीक्षक से की. गुरुवार को दोनों पक्ष उपस्थित हुए पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाया और पुलिस ऑफिस में ही विवाह की औपचारिकताएं पूरी की गई. पुलिस ऑफिस में दूल्हा मुकेश बने और दुल्हन बनी सपना.

लोगों ने आशीर्वाद दिया
कासगंज के मोहल्ला जयराम निवासी सपना का प्यार 3 महीने पहले का है. आगरा में सपना मुकेश पुलिस भर्ती की परीक्षा देने तीन महीने पहले एक ही केंद्र पर पहुंचे थे. जहां पर दोनों की मुलाकात हुई थी. पहले ही मुलाकात में दोनों ही एक दूसरे को दिल दे बैठे. कुछ समय बितने के बाद दोनों ही सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ देने की कसमें खाईं.

मुकेश इस समय अलीगढ़ में पीएसी में आरक्षी पद पर तैनात है. सपना भी पति मुकेश की तरह पुलिस की सेवा करना चाहती है. सपना पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है. मुकेश कुमार वर्ष 2019 में पीएसी में भर्ती हुई थे.

Source : zee news

2 thoughts on “पुलिस दफ़्तर में सिपाही ने भर दी प्रेमिका की मांग, 3 महीने पहले परीक्षा केंद्र पर हुई थी मुलाकात”
  1. jydoll リアルなラブドールを購入したフルサイズのリアルラブドールは、新世代の安定した金属製の骨格と柔軟な手足を備えており、すべてのセックス体位を想像しながら、すべてのリアルな女性の身体の動きを試すことができます。

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *