मुजफ्फरपुर, कोरोना काल में ट्रेनों की कमी के कारण मुसीबतों का सामना कर रहे बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए भागलपुर एवं सियालदह से दानापुर, मुजफ्फरपुर तथा सहरसा के मध्य चलायी जाने वाली चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दोबारा 14 जून से शुरू करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन पहले स्थगित की गई थी। अब इन्हें 14 जून से पुनर्बहाल किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों का मार्ग, ठहराव और समय पूर्व की भांति ही होगा। यात्री समय सारणी के लिए रेलवे की वेबसाइट और एनटीईएस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोबारा शुरू होने वाले रेलवे की ट्रेनों की लिस्ट –
1- 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल 14 जून से चलेगी
2- 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल 14 जून से चलेगी
3- 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 14 जून से चलेगी
4- 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल 14 जून से चलेगी
5- 03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल 16 जून से चलेगी
6- 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल 17 जून से चलेगी
7- 03169 सियालदह-सहरसा स्पेशल 17 जून से चलेगी
8- 03170 सहरसा-सियालदह स्पेशल 18 जून से चलेगी
best fish and ski boats https://medium.com/@bouchardju35/top-fish-and-ski-boat-brands-65b44763b8fa
best wake boat brands https://twitter.com/wakeboatbrands
best fishing boat brands https://twitter.com/fishingboat_
types of boats with cabins https://twitter.com/typesboatscabin