मुजफ्फरपुर, पिछले तीन दिनों से बिहार मे यास चक्रवाती तूफान का असर दिख रहा है. लगातार तेज हवाएं चल रही है और बारिश हो रही है. हर तरफ जलजमाव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगह तेज हवाओ के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. वहीं कई लोगों के घर- मकान ढह गए हैं. बिहार में सात लोगों की मौत चक्रवर्ती तूफान के कारण हो गई है. सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चक्रवर्ती तूफान की चपेट में आए सातों लोगों के परिजनों को चार-चार लाख ₹ अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.

आपको बता दे की सूबे में चक्रवाती तूफान ‘यास’ से दरभंगा में एक, बांका में एक, मुंगेर में एक, बेगूसराय में एक, गया में एक, भोजपुर में एक और पटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने ‘यास’ चक्रवाती तूफान में बेगूसराय के चार, बांका के एक और गया के एक घायल व्यक्ति के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने कहा की निर्बाध बिजली आपूर्ति और सड़क पर आवागमन जारी रहे एवं जल जमाव न हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारीगण मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। बिहारवासियों को भी मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सावधानी बरतनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *