पटना: बिहार सरकार (Bihar Govt) ने मंदिर की भूमि का मालिक (Owner of Temple Land) पुजारियों के बजाय देवी/देवताओं को बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बिहार के कानून मंत्री प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

राजस्व रिकॉर्ड से हटाए जाएंगे पुजारियों के नाम

इस फैसले का राज्य में व्यापक सामाजिक-राजनीतिक असर हो सकता है. प्रमोद कुमार ने कहा कि कानून विभाग संपत्तियों को अनाधिकृत दावों से बचाने के लिए राजस्व रिकॉर्ड से पुजारियों के नाम हटाने के लिए जल्द ही एक परिपत्र जारी करेगा.

उन्होंने कहा, ‘पुजारी को भू-स्वामी नहीं माना जा सकता और राजस्व रिकॉर्ड में अब मंदिर के देवी/देवताओं के नाम होंगे.’ उन्होंने कहा कि इससे मंदिर जमीन में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं से निपटने में मदद मिलेगी, क्योंकि पुजारी इन जमीनों को मालिकों के तौर पर खरीद और बेच रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करेगी सरकार

मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा, ‘बिहार सरकार छह सितंबर 2021 को जारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करेगी. न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की उच्चतम न्यायालय की पीठ ने आदेश दिया था कि ‘कानून के तहत ऐसा कोई प्रावधान नहीं है’ कि राजस्व रिकॉर्ड में पुजारी या प्रबंधक के नाम का उल्लेख करना आवश्यक है.’

पीठ ने अपने इस फैसले के पक्ष में राम जन्मभूमि मामले के फैसले का भी हवाला दिया था कि किसी मंदिर में विराजमान देवता भूमि का स्वामी होता है और उनके नाम पर संपत्ति हो सकती है. प्रमोद कुमार ने कहा कि वह मामले के संबंध में राज्य के सभी मंडलीय मुख्यालयों का दौरा कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू करने के लिए कह रहे हैं.

Source : Zee News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *