पटना, बिहार सरकार की और से दुर्गा पूजा को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया. जिसमे कहा गया है की इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुर्गा पूजा निजी रूप से घरों में ही किया जायेगा। दुर्गा पूजा में मंदिर या पंडाल किसी भी विशेष थीम पर आधारित नहीं किए जाएंगे. साथ ही गरबा, डांडिया, रामलीला के अलावा किसी तरह का कार्यक्रम भी नहीं होगा इसके अलावा लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा रावण दहन के कार्यक्रम को भी सार्वजनिक स्थान पर करने की मनाही होंगी.
जो इस दिशा निर्देश का उंल्लघन करते पाएंगे उनपे आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के प्रावधानों के तहत धारा 188 के मद्देनजर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी न्यूनतम 6 फीट का अनुपालन करना आवश्यक होगा. बिहार सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर कहा है कि गृह विभाग से सभी प्रमंडलीय आयुक्त रेंज डीआईजी, सारे जिला के डीएम और सारे जिला के एसपी- एसएसपी एवं रेल एसपी को संदेश दे दिया गया है !