मुजफ्फरपुर : स्थानीय मोतीझील स्थित पांडेय गली अयोध्या प्रसाद लेन में इसबार बच्चों की 10 छोटी प्रतिमाएं लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करेंगी। यहां मां दुर्गा के अलावा मां लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान गणेश और कार्तिक की भी प्रतिमाएं रहेंगी।
वहीं बच्चों की छोटी प्रतिमाएं पुलिस, डाक्टर, नर्स व अन्य रूप में बनाई जा रही हैं। इसके आगे कोरोना से बचाव का संदेश भी लिखा जाएगा। इसबार पंडाल का स्वरूप वृहद नहीं होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह 50 फीट से कम होगा। मोतीझील दुर्गापूजा समिति की ओर से 1947 से ही दुर्गापूजा हो रही है। दूर-दूर से लोग यहां मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन को पहुंचते हैं। पूजा समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि पंडाल का निर्माण शुरू है, लेकिन बारिश से परेशानी हो रही है। कोरोना के दिशानिर्देशों का सख्ती से होगा अनुपालन :
पूजा समिति के अध्यक्ष त्रिभुवन राय, महासचिव गोलू कुमारी, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार आदि ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए जो निर्देश जारी किए गए हैं। उनका सख्ती से पालन कराया जाएगा। पूजा पंडाल में भीड़ नहीं लगे इसके लिए वालेंटियर तैनात रहेंगे। लोगों से मास्क लगाकर आने की अपील की जाएगी। बच्चों की मूर्ति के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। बताया गया कि अन्य वर्षों में जहां तीन लाख रुपये तक पूजा में मूर्ति निर्माण से लेकर पंडाल तक खर्च होते थे। वहीं इस बार कोरोना संक्रमण से व्यवसायियों को हुए आर्थिक नुकसान से दो लाख बजट में ही सारे कार्य पूर्ण किए जाएंगे। पंडाल निर्माण, प्रतिमा समेत अन्य खर्च में भी कटौती की गई है।
इनपुट : जागरण