भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने शनिवार को बताया है कि उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब और गोवा में कुल सात चरणों में चुनाव होंगे.
चुनाव आयोग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों, पंजाब में एक चरण, गोवा में एक चरण, मणिपुर में दो चरणों और उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होंगे.
18 करोड़ 34 लाख मतदाता इन चुनाव में हिस्सा लेंगे.
आयोग ने कहा कि सात चरणों में चुनाव संपन्न होगें.
चुनाव कार्यक्रम –
– उत्तर प्रदेश में पहला चरण- 10 फरवरी- उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव- 14 फरवरी- उत्तर प्रदेश में तीसरा चरण- 20 फरवरी- उत्तर प्रदेश में चौथा चरण- 23 फरवरी- पांचवा चरण- 27 फरवरी- उत्तर प्रदेश में को छठा चरण- 3 मार्च- उत्तर प्रदेश में सातवां चरण- 7 मार्च – 10 मार्च को पांचों राज्यों की मतगणना
चुनाव आयोग का कहना है कि कोरोना के बीच चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है. आयोग का कहना है कि सुरक्षित चुनाव कराना पहली प्राथमिकता है. कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नए प्रोटकॉल लागू किए जाएंगे.
चुनाव आयोग ने कहा कि 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, रैली, पद यात्रा, साइकिल और स्कूटर रैली की इजाजत नहीं होगी. वर्चुअल रैली के ज़रिए ही चुनाव प्रचार होगा. जीत के बाद किसी तरह के विजय जुलूस भी नहीं निकलेगा.
चुनाव आयोग की बड़ी बातें
– चुनाव ड्यूटी में सभी लोगों को बूस्टर डोज़
– पोलिंग बूथ पर मास्क, सेनिटाइजर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था
– 2.15 लाख से अधिक पोलिंग स्टेशन
– पोलिंग स्टेशन पर अधिकतम वोटरों की संख्या 1500 से घटाकर 1250 की गई.
– वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ाया गया.
– 15 जनवरी तक रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली तक नहीं.
– विजय जुलूस भी नहीं
source: bbc.com/hindi
酷像软件dv20.net
0sbrdfyW囤rf3:识别号Nền tảng giải trí và trò chơi trực tuyến Việt Nam https://www.online-loanpayday.comasiadentalvn.com
6ghavnuR迕lq7:识别号Nền tảng giải trí và trò chơi trực tuyến Việt Nam https://www.amthucdantoc.comelmultiverso52.com
谢谢了看的津津有味