बिहार में नई सरकार के नेतृत्व में विकास का संकल्प, उल्लेखनीय पहल की आशा – सुरेश शर्मा

डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में बिहार में होगा चौमुखी विकास-  सुरेश शर्मा

बिहार विधानसभा में जदयू और भाजपा के गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने सबका मुंह मीठा करवाकर खुशी जताई। सुरेश शर्मा ने कहा की नई सरकार ने बिहार में स्वयंसेवी तरीके से स्थान बना लिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह सरकार पूरी मेहनत और समर्पण के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ेगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में यह संघटनात्मक सरकार नई ऊँचाइयों को छुएगी।

एनडीए की सरकार सबसे पहले बिहार में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगी


इनमें से प्रमुख कामकाज में से एक विकास की रफ्तार को तेज करना है। नई सरकार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करेगी जो बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके साथ ही, सरकार किसानों के लिए कृषि सेक्टर में सुधार के लिए भी कार्य करेगी. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो ।

सरकार के इस पहल के साथ-साथ, उन्नत शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देने के लिए कार्य करेगी. बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए कार्रवाई की जाएगी. जो युवा पीढ़ी के लिए बेहतर शिक्षा एवं रोजगार सुनिश्चित करेगी। साथ ही, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और दवाओं की आपूर्ति भी बढ़ाई जा रही है. ताकि बिहार की जनता को स्वस्थ रहने की सुविधा मिले।

सुरेश शर्मा ने मुख्यमंत्री एवम दोनो उपमुख्यमंत्री को बधाई दिया. मौके पर परिमल कुमार, नीरज कुमार, सी पी सिंह, अमन राज, विकास गुप्ता , पूनम वर्मा, अजय,अभिषेक, आयुष, सिद्धार्थ, प्रियांक एवम अन्य लोग उपस्थित रहे l

5 thoughts on “बिहार विधानसभा में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *