मुजफ्फरपुर, रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद बीजेपी विधायक विजय मंडल के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए अररिया गए थे. इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछ लिया. सवाल सुनते ही डिप्टी सीएम भड़क गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि हम आपके सवालों का जवाब नहीं दे सकते. आप चाहें तो मेरी बातों को रिकॉर्ड कर लीजिए. अखबार में बॉक्स बनाकर लिख दीजिएगा, हमें कोई दिक्कत नहीं है. दरअसल पत्रकारों ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर से सवाल पूछा था कि उन्होंने घोषणा की थी कि विद्यापति सर्किट से शिव मंदिर सुंदर नाथ धाम सुंदरी को जोड़ा जाएगा.
पत्रकारों के सवाल पर भड़के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कहा- छाप दीजियेगा ऐसे ही#Bihar #tarkishoreparsad pic.twitter.com/1poQYHnVAN
— Tirhut NOW (@TirhutNow) April 18, 2022
सवाल सुनते ही बाद डिप्टी सीएम भड़क गए. उन्होंने कहा- हम आपके सवाल का जवाब नहीं दे सकते हैं. अगर इस तरह से करेंगे तो यंहा आना बंद देंगे. यही सब धंधा आप लोग करते हैं. आप चाहें तो मेरी बात को रिकॉर्ड कर लीजिए, अखबार में लिख दीजिए, हमें कोई दिक्कत नहीं है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर ने मीडिया पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक कैमरे पर भी हाथ मारा.