वैशाली से एमएलसी पद के लिए आज तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। राजद पार्टी से उम्मीदवार सुबोध कुमार राय और राजग से भूषण कुमार नामांकन दाखिल किया। वहीं एक अन्य प्रत्याशी आमोद कुमार निराला ने जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी उदिता सिंह के समक्ष नामांकन किया। राजद पार्टी से नामांकन करने पहुंचे सुबोध राय के साथ पूर्व सांसद रामा सिंह, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी,राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन समेत दर्जनों समर्थक कार्यकर्ता शामिल थे।

जब तक शरीर मे खून का एक एक कतरा रहेगा सदन में लड़ने का काम करेंगे
वैशाली समाहरणालय परिसर स्थित जिलाधिकारी उदिता सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल करने के बाद राजद पार्टी के प्रत्याशी सुबोध राय ने कहा कि चुनाव को हम चुनौती के रूप में लेते हैं जब तक शरीर में खून का एक कतरा रहेगा सदन में लड़ने का काम करेंगे वहीं उन्होंने विपक्षी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ट्रेन का डब्बा है हम ड्राईवर हैं, 6 साल का ट्रेंड ट्रेन का चालक हूं मैं दूसरा अनट्रेंड है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम चुनाव को जीतेंगे।

तेजस्वी यादव ने की वोट देने अपील

सुबोध राय के नामांकन कार्यक्रम के दौरान पासवान चौक स्थित एक होटल सभागर के पास सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एमएलसी प्रत्याशी सुबोध राय को भारी मतों से वोट देकर जीत दिलाने की लोगो से अपील किया।

एनडीए प्रत्याशी भूषण कुमार ने किया नामांकन

वही दूसरी तरफ एनडीए के एमएलसी उम्मीदवार भूषण कुमार ने नामांकन किया।नामांकन के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस थे। नामांकन के बाद एमएलसी प्रत्याशी भूषण कुमार ने कहा कि अपार समर्थन है जनता का,मुझे पूरा यकीन,विश्वास है कि चुनाव में जीत होगी। वही एसडीओ रोड स्थित कुशवाहा आश्रम में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी पद के लिए चुनाव जीतना हमारा लक्ष्य है।उन्होंने मंच पर भूषण कुमार को जीत का माला भी पहनाया और लोगों से वोट देकर विजयी बनाने का अपील किया।कार्यक्रम में बीजेपी के पातेपुर विधायक लखेन्द्र पासवान,लालगंज विधायक संजय सिंह,वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल,हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह,पूर्व मंत्री बसावन भगत समेत कई नेता शामिल थे।

पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने किया नामांकन

पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला भी ने जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी उदिता सिंह के समक्ष अपना नामांकन किया।नामांकन के दौरान एमएलसी प्रत्याशियों के साथ भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ देखी गई। वही समाहरणालय परिसर में सुरक्षा को लेकर जगह जगह बलों की तैनाती की गई थी।

इनपुट : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *