मुजफ्फरपुर 21 अक्टूबर। केंद्रीय राज्य मंत्री सह मुजफ्फरपुर सांसद राज भूषण चौधरी निषाद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार आज स्थानीय न्यायालय परिसर स्थित पुस्तकालय में “जिला बार एसोसिएशन (DBA Muzaffarpur)” के पदाधिकारियों व स्थानीय अधिवक्ताओं से संवाद करने पहुंचे। जहां एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष को महासचिव रवि प्रताप ने सम्मानित किया। वहीं एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंत्री के समक्ष परिसर से संबंधित कुछ स्थानीय समस्याओं को रखा।

अधिवक्ताओं से संवाद को पहुंचे केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद ने डीबीए मुजफ्फरपुर के अधिवक्ताओं का अभिवादन एवं वंदन करते हुए कहां की अभी से पहले चुनाव के पूर्व भी आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के फलस्वरूप ही आज मैं आप सभी के समक्ष पहले आपका सांसद फिर केंद्रीय मंत्री बन खड़ा हूं। आज आप सभी के बीच फिर से आने का मौका मिला है, ऐसे में आप सभी अधिवक्ताओं की ओर से इस स्नेह संवाद के माध्यम से यहां की जो भी स्थानीय समस्याओं को आप सभी ने रखा है; जैसे अधिक बिजली बिल से राहत को लेकर “इलेक्ट्रिक सोलर पैनल”, खराब परे पंखों के कारण “400 पंखे”, परिसर का नवीनीकरण आदि इन सभी को जल्द से जल्द मेरे द्वारा संबंधित लोगों से बात कर पूरा करने का यथासंभव प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मैं पहले मुजफ्फरपुर का सांसद हूं, फिर केंद्र में मंत्री और मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि मैं स्थानीय जवाबदेही से कभी पीछे नहीं हटूंगा। मुजफ्फरपुर का सार्वांगिक विकास मेरा पहला उद्देश्य है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य करते हुए मुजफ्फरपुर को भी देश में पहचान दिला कर रहूंगा। चाहे वह उद्योग की बात हो या कृषि आधारित विकास हो या स्मार्ट सिटी से संबंधित हो हर चीजों को गंभीरता से लिया जाएगा। और मेरा पूरा प्रयास होगा की आने वाले समय में मैं मुजफ्फरपुर को एक स्मार्ट न्यायालय परिसर दे सकू।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने न्यायालय के अधिवक्ताओं के साथ संवाद करते हुए कहा कि हम सब एक परिवार हैं। कहा कि राष्ट्र निर्माण में वकीलों की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के विकास में भी वकीलों की भूमिका उतनी ही महत्वपूर्ण है। वकील न्याय के स्तंभ हैं और एक अच्छे समाज के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने संवाद के दौरान अधिवक्ताओं द्वारा रखे गए समस्याओं की सराहना की। और कहां की यहां की आप सबों की समस्या हम सभी की समस्या है,भाजपा परिवार सेवा और समर्पण के लिए ही जानी जाती है,ऐसे में पूरा प्रयास होगा की केंदीय मंत्री के माध्यम से परिसर का जल्द ही काया कल्प हो।

7 thoughts on “केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने कहा- न्यायालय परिसर स्मार्ट इलेक्ट्रिक सोलर पैनल से जल्द होगा लैश।”
  1. Thanks for a marvelous posting! I certainly enjoyed reading it, you might be a
    great author. I will remember to bookmark your blog and will eventually come back down the road.
    I want to encourage continue your great work,
    have a nice holiday weekend!

  2. I really like your blog.. very nice colors & theme.
    Did you design this website yourself or did you hire someone to do it for you?
    Plz reply as I’m looking to construct my own blog and would like
    to know where u got this from. thank you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *