पटना, पिछले कई दिनों से महागठबंधन मे चली आ रही उठा पटक आख़िरकार खत्म हो गयी. पिछले कई दिनों से कांग्रेस और राजद के बीच सीटों को लेकर जारी उठापटक की स्थिति हो गई थी. कांग्रेस खुद भी महागठबंधन से अलग होने के लिए तैयार थी लेकिन आखिरकार कांग्रेस का दवाब काम आया है और कांग्रेस जितनी सीटें चाहती थी मिल गई है. और आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महागठबंधन के घटक दल सीटों का एलान करेंगे. महागठबंधन मे सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सुलझ जाने से अब ये क्लियर हो गया की अब बिहार में कांग्रेस, आरजेडी, लेफ्ट और वीआईपी मिलकर चुनाव लड़ेगी.
महागठबंधन में तय किया गया है कि 146 सीटों पर आरजेडी और वीआईपी, 68 सीटों पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट चुनाव लड़ेगी. हालांकि इसमें एक दो सीटें आगे-पीछे हो सकती है. क्यों की महागठबंधन में अभी भी मनपसंद सीटों को लेकर उलझन बरकरार है. कई सीटों पर अब भी कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट के बीच मतभेद है. विवाद की वजह से दलों ने फैसला लिया है कि चरण के अनुसार ही प्रत्याशियों की घोषणा भी की जाएगी. एक साथ उम्मीदवारों की घोषणा महागठबंधन नहीं करेगी. वहीं, एनडीए के उम्मीदवार को देखकर ही महागठबंधन के घटक दल अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. आपको बता दे की बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए इस बार तीन चरणों मे चुनाव कराये जा रहे है. जिसमे पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को मतदान होना है !