पटना, मायावती क़ी पार्टी बीएसपी के विधायक जमा खां ने आज जदयू का दामन थाम लिया. आपको बता दे क़ी जमा खां बिहार मे बीएसपी के एकमात्र विधायक थे. लेकिन आज उन्होंने भी बीएसपी का साथ छोड़ जदयू मे शामिल हो गए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचेतक श्रवण कुमार और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह के समक्ष उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
जेडीयू में शामिल होने के बाद जमा खां ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि मुझे एक लाख वोट मिला लोगों को यह उम्मीद थी कि जमा खाना आएंगे तो विकास करेंगे.बिहार में विकास देख कर मैं नीतीश कुमार के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत कर रहा हूं. नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समुदाय के लिए काम करने वालों के रूप में जाने जाते है.
यह सब देख कर मुझे लगा कि सरकार में आना चाहिए. नीतीश कुमार का मैंने विकास देखा है, पहले यहां पर मंत्रियों ने काम नहीं किया तो मुझे लगा कि यहां पर आना चाहिए काम करना चाहिए जिससे विकास होगा. अगर मैं सरकार में रहूंगा तो मेरे विधानसभा क्षेत्र को ज्यादा फायदा मिलेगा. वही जब उनसे पूछा गया क़ी क्या वो मंत्री बनाए जायेंगे तो उन्होंने कहा क़ी ये बात होगी तब देखा जायेगा.
Ao tentar espionar o telefone de alguém, você precisa garantir que o software não seja encontrado por eles depois de instalado. https://www.mycellspy.com/br/tutorials/how-to-hide-spy-apps-and-track-other-phones-remotely/
Ao tirar fotos com um telefone celular ou tablet, você precisa ativar a função de serviço de posicionamento GPS do dispositivo, caso contrário, o telefone celular não pode ser posicionado.