वैशाली सांसद वीणा देवी व विधान पार्षद दिनेश सिंह के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की दुर्घटना में हुई मौत के रहस्य से पर्दा खुल गया है. गुरुवार को एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा कर दिया. इस मामले में एक पिकअप वैन व उसके चालक मोहम्मद हासिम को गिरफ्तार किया गया है।

ज्ञात हो की 23 सितम्बर सोमवार की शाम जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा में दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क पर एक वाहन की चपेट में आने से छोटू सिंह की मौत हो गई थी. मामले को लेकर सांसद वीणा देवी ने साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई थी। वही विधान पार्षद दिनेश सिंह के द्वारा दुर्घटना के तहत हत्या की आशंका जताते हुए FIR दर्ज कराया गया।

पुलिस और एफएसएल की टीम लगातार इस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने तकनीकी व मानवीय सूचना संकलन के आधार पर पानापुर करियात से एक पिकअप वैन व उसके ड्राइवर मो हासिम को गिरफ्तार किया. पूछताछ में मोहम्मद हाशिम ने बताया कि गलत साइड से ओवर टेक करने के कारण यह हादसा हो गया. पूर्व सुनियोजित तरीके से हत्या का कोई योजना नहीं था.

दुर्घटना के बाद उन्होंने गाड़ी से उतरकर राहुल राज को देखा भी था. फिर डर के मारे बचने के लिए वो रास्ता बदलकर भाग गए. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद प्रथम दृष्टि यह मामला दुर्घटना का ही प्रतीत हो रहा है. लेकिन इस मामले में पुलिस और जांच पड़ताल कर रही है वहीं गिरफ्तार अभियुक्त से भी पूछताछ की जा रही है. आगे जो जानकारी निकाल कर आएगी उसे शेयर किया जायेगा।

158 thoughts on “MP वीणा देवी व MLC दिनेश सिंह के पुत्र की मौ/त के रहस्य से उठा पर्दा, मुजफ्फरपुर SSP ने बताया पूरा सच।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *