पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पत्नी रेचल (Rachel) से शुरू हुआ विवाद अब तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की पत्नी एश्वर्या राय (Aishwarya Rai) तक पहुंच गई है. कल तक तेजस्वी और उनकी पत्नी पर टिप्पणी करने वाले मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) ने आज तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी के संबंधों पर सवाल उठाए हैं. वहीं, उन्होंने लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े लाल को नसीहत दी है कि वे सुधर जाएं, नहीं तो जिंदगी भर पछताएंगे.
तेज प्रताप को कही ये बात
उन्होंने कहा, ” मेरा कुल खानदान ये गवाही नहीं देता. मैं अपने संस्कार को नहीं बेच सकता. आपने (तेज प्रताप) दरोगा बाबू की पोती के साथ शादी की. लेकिन शादी के बाद आपने कौन सी रासलीला की. आप घर में रामलीला मंडली बना रहे हैं. इससे वंशावली नहीं चलेगा. कुल खानदान का नाम रोशन नहीं होगा. नाम रोशन बेटी से नहीं, बेटे से होता है. इसलिए मेरी राय है कि सुधर जाइये. नहीं सुधरे, तो पछताओगे.
पार्टी प्रवक्ताओं पर की टिप्पणी
पार्टी प्रवक्ताओं के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, ” पार्टी के प्रवक्ताओं का कोई वजूद नहीं. पार्टी को हमने ही सींचा है. वो हमारे ही पार्टी के प्रवक्ता है ना, उनको बाद में समझ आ जाएगा कि वो कहां किसको बोल रहे हैं. परिवार में हाथ डालने का किसी को भी अधिकार नहीं है. जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वो अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं.”
वहीं, भांजी रोहिणी आचार्य के कंस वाले बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ” पहले वो अपने भाई से पूछ लें कि वो उनके बच्चों के मामा हैं या नहीं. हम तुम्हारा मामा हैं, भले कंस कह लो. लेकिन वो तुम्हारे बच्चों का मामा है या नहीं, तुम खुद पूछ लो और अगर मामा शब्द कंस है तो वो भी कंस है, हमारे जैसा ही. तो सोच लो क्या बोल रही हो.”
Source : abp news