बिहार में आगामी विधान परिषद चुनाव को लेकर एनडीए में टूट के संकेत मिल रहे हैं. एनडीए में शामिल वीआईपी ने सभी 24 सीटों पर भाजपा और जदयू के प्रत्याशियों के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.
बता दें कि शनिवार को एनडीए गठबंधन में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच में सीटों का बंटवारा हो गया. बीजेपी जहां 24 में से 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी (एक सीट पशुपति पारस वाली लोक जनशक्ति पार्टी को दिया जाएगा). वही जनता दल यूनाइटेड 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
भाजपा और जदयू के बीच सीटों के आपसी बंटवारे से एनडीए के दो अन्य घटक दल- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी नाराज हैं.
एक तरफ जहां हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच हुए डील का खुलकर विरोध नहीं कर पा रही है. वहीं दूसरी तरफ से विकासशील इंसान पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि वह सभी 24 सीटों पर बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे.
विकासशील इंसान पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि किसी को विश्वास में काम करने से पहले लिया जाता है या काम करने के बाद लिया जाता है? हमारी पार्टी की मांग है कि उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों जगह निषाद आरक्षण लागू किया जाना चाहिए. विकासशील इंसान पार्टी विधान परिषद चुनाव में सभी 24 सीटों पर दमखम के साथ अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.
वही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के लिए उनकी पार्टी ने 2 सीटों की मांग की थी मगर उन्हें एक भी सीट नहीं मिला. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस बात को लेकर निराश है कि इस सीटों की घोषणा से पहले एनडीए की बैठक नहीं हुई.
हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि अपने 2 सीटों की मांग की वजह से हम बिहार का सर्वनाश नहीं कर सकते हैं. अगर कोई यह सपना देख रहा है कि सीटों की वजह से एनडीए टूट जाएगा तो यह संभव नहीं है. एनडीए मजबूत है और पूरी तरीके से एकजुट है.
इनपुट : आज तक
Comments are closed.