पटना, बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट इस बार देरी से मिलेंगे. क्यों की कोरोना की वजह से बूथों की संख्या तो बढ़ गई मगर मतगणना टेबल की संख्या पहले जैसी ही रहेगी. जिस वजह से मतगणना में देरी तय है. पटना की बात करे तो इस बार पचास राउंड तक मतगणना चलेगी जबकि पहले 28 से 30 राउंड में मतगणना समाप्त हो जाती थी. आपको बता दे की कोरोना काल के चलते भारत निर्वाचन आयोग ने 1000 से अधिक मतदाता होने पर सहायक बूथ बनाने का निर्देश दिया था. उपरोक्त आदेश के बाद पटना जिला प्रशासन ने जिले में 2414 और अतिरिक्त मतदान केंद्र बना दिए। इस प्रकार पटना जिले में अब मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 7034 हो गई है. पटना प्रशासन के मुताबिक मतगणना में टेबल की संख्या 14 होगी लेकिन राउंड बढ़ जाएगा. जिस वजह से परिणाम आने मे देरी होंगी. मतदान केंद्र से बढ़ने से ईवीएम की संख्या भी बढ़ गई है. कई जगहों पे प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से दो बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होनी है !
Alors que la technologie se développe de plus en plus vite et que les téléphones portables sont remplacés de plus en plus fréquemment, comment un téléphone Android rapide et peu coûteux peut – Il devenir un appareil photo accessible à distance ?
Play to win – the stakes are high Lucky Cola