चंडीगढ़ः जैसै-जैसे पांच राज्यों के चुनाव की तारीख पास आती जा रही है. वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दूर के लोगों की तो छोड़िए, अपने भी कटाक्ष करने से चूक नहीं रहे हैं. ताजा मामला पंजाब का है. यहां के कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बहन सुमन तूर ने अपने भाई पर प्रॉपर्टी पर कब्जा का आरोप लगाया है. उनका यहां तक कहना है कि प्रॉपर्टी पर कब्जा जमाने के लिए उन्होंने मां को बेघर कर दिया.

पिता की मौत के बाद मां को घर से निकाला

नवजोत सिद्धू की बहन होने का दावा करने वाली सुमन तूर अमेरिका में रहती हैं. उनका कहना है कि उनके भाई ने 1986 में पिता की मृत्यु के बाद मां को घर से निकाल दिया था. इसके बाद उनकी मां ने 1989 में लावारिस हालत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ा था. सुमन तूर ने कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने उनके घर गई थीं, लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला.

मां से किए व्यवहार के लिए माफी मांगे सिद्धू

सुमन तूर ने कहा कि वह 1990 में अमेरिका चले गए थे. सिद्धू ने मां के साथ बहुत नाइंसाफी की है. वह सिद्धू को कहना चाहती थी कि सार्वजनिक तौर पर मां के बारे में कही बातों के लिए माफी मांगे, लेकिन उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.

प्रॉपर्टी के लिए मां को किया लावारिस

सुमन तूर ने कहा कि जो परिवार का नहीं हुआ, वो किसी और का क्या होगा. उन्होंने प्रॉपर्टी के लिए मां को लावारिस कर दिया. बता दें कि बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. पंजाब चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

Source : Zee news

702 thoughts on “पंजाबः नवजोत की बहन ने लगाया आरोप, कहा-सिद्धू ने प्रॉपर्टी के लिए मां को छोड़ा लावारिस”
  1. best india pharmacy [url=http://indianpharmacy.company/#]buy medicines online in india[/url] reputable indian pharmacies

  2. online pharmacy india [url=http://indianpharmdelivery.com/#]indianpharmacy com[/url] buy prescription drugs from india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *