पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर एक साथ छह पदों पर चुनाव होना है। बताया गया है कि दस चरणों में चुनाव कराने की रणनीति तैयार की गई है। हालांकि तारीख का एलान नहीं किया गया है। साथ ही ईवीएम परिचालन व इन सभी बिंदुओं को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम के पास पत्र भेजा है। बता दें कि छह पदों में पंच, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य व प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सदस्य के लिए चुनाव होंगे।
पत्र में कहा गया कि चुनाव की स्वच्छता व निष्पक्षता उत्तर दायित्व के निर्धारण के लिए परंपरागत पद्वति मतपेटिका के स्थान पर मल्टीपोस्ट ईवीएम से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। मल्टी पोस्ट इवीएम में लगे एसडीएमएस में मूल रूप में मतों को रिकार्ड किया जाता है। जिसे मतगणना के पश्चात निकालकर ईवीएम का उपयोग अगले चुनाव में किया जा सकता है। बताया गया है कि इसके प्रयोग से मतदान में होने वाली गड़बड़ी और मतगणना के पश्चात रिकार्ड मतों को अंकित करने में होने वाली गड़बड़ी पर विराम लगेगा।
पहला चरण : मधुबनी, सुपौल व अररिया
दूसरा चरण : दरभंगा, मधेपुरा, किशनगंज व सीतामढ़ी
तीसरा चरण : समस्तीपुर, सहरसा, पूॢणया, शिवहर व शेखपुरा
चौथा चरण : पूर्वी चंपारण, कटिहार व बेगूसराय
पांचवा चरण : मुजफ्फरपुर, खगडिय़ा व सारण
छठा चरण : पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, नालंदा व जहानाबाद
सातवां चरण : वैशाली, सिवान, भागलपुर व लखीसराय
आठवां चरण : पटना, मुंगेर, नवादा व बांकार
नौवां चरण : जमुई, भोजपुर, गया व बक्सर
दसवां चरण : औरंगाबाद, अरवल, रोहतास व कैमूर
Input: Dainik Jagran
リアル ドール 値段 シリコーン人形はあなたが性交の本物の喜びを評価することを保証します
tantalysexdolls https://sexdolllist.com/site/tantaly.html