मुजफ्फरपुर, जिले मे 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए व्यापक रूप से तैयारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक इस सभा मे 50 हज़ार लोगो के शामिल होने की अनुमति जिला प्रशासन से ली जा रही है। जिसमे 25 हजार कुर्सियां लगेंगी तथा 25 हजार लोग सभास्थल पर अलग-अलग जगह खड़े होकर भाषण सुन सकेंगे. जिसमे केवल बरूराज व कांटी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता ही फिजिकली (सदेह) उपस्थित रहेंगे। वहीं अन्य नौ विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल माध्यम से सभा का आयोजन होगा. जिसमे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग भाषण सुनें, इसके लिए पार्टी ने एक कमेटी का गठन किया है. जिसमे जनसभा को लेकर रणनीति बनाई गयी है.
(1). नगर, सकरा, गायघाट, औराई, मीनापुर, साहेबगंज, पारू, कुढऩी, बोचहां विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच जगहों पर होगी वर्चुअल सभा
(2). पांच में एक जगह रहेंगे प्रत्याशी और एक जगह पर कोई स्टार प्रचारक मौजूद रहेगा।
(3). पीएम के संबोधन से पहले सभा चलेगी। पीएम के आने के बाद उनका संबोधन सभी लोग वर्चुअल सुनेंगे।
(4). मोतीपुर की सभा में मंच पर कुछ गिने-चुने नेताओं को ही मिलेगी बैठने की अनुमति।
(5). सभा में शामिल होने वालों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग, मंच पर बैठने वालों की होगी कोरोना जांच।
(6). रैली का सीधा प्रसारण मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशली जिले में होगा।
Monitorowanie telefonów komórkowych to bardzo skuteczny sposób, który pomoże Ci monitorować aktywność telefonów komórkowych Twoich dzieci lub pracowników.
मुजफ्फरपुर मे प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की जनसभा मे मिली केवल इन लोगो को शामिल होने की अनुमती
https://halalmasterbutchers.co.uk/if-you-have-got-unsafe-sex-given-that-there-is-a/
मुजफ्फरपुर मे प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की जनसभा मे मिली केवल इन लोगो को शामिल होने की अनुमती
https://freemediardc.info/2023/10/12/rdc-comment-identifier-les-propos-haineux-dans-les-discours-dun-acteur-politique-en-cette-periode-electorale/
मुजफ्फरपुर मे प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की जनसभा मे मिली केवल इन लोगो को शामिल होने की अनुमती
https://moneymavericks.co.za/the-grinch-that-stole-christmas-abducted-the-tooth-fairy-and-ate-the-easter-bunny/
मुजफ्फरपुर मे प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की जनसभा मे मिली केवल इन लोगो को शामिल होने की अनुमती
https://www.briz-tsarevo.eu/бистро-бриз/?lang=en