घरेलू हिंसा से पीड़ित 14 चिह्नित महिलाओं को  सामाजिक पुनर्वास कोष से स्वरोजगार हेतु 10000-15000 दिये जाएंगे।

दो पालना घर कार्यरत।

अल्पावास गृह में घरेलू हिंसा ,दहेज उत्पीड़न, मानव व्यापार, यौन शोषण से पीड़ित महिलाओं को 6 माह तक आश्रय की सुविधा।

घरेलू हिंसा, मानव व्यापार से पीड़ित महिला एवं उनके बच्चों के पुनर्वास हेतु सामाजिक पुनर्वास कोष से आर्थिक अनुदान दी जाती है।

मिशन शक्ति एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब और एंपावरमेंट में नियोजन का कार्य चल रहा है। जिसमें प्री स्क्रीनिंग का कार्य किया जा चुका है। वन स्टॉप सेंटर में भवन प्रमंडल द्वारा चहारदीवारी का कार्य पूर्ण किया गया है।
विदित हो कि वन स्टॉप सेंटर के अंतर्गत किसी भी हिंसा से पीड़ित महिलाओं को उनकी जाति, धर्म, वैवाहिक स्थिति, शैक्षणिक स्थिति इत्यादि को ध्यान में रखे बिना एक ही छत के नीचे चिकित्सीय, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक परामर्श देना औरअधिकतम 5 दिन तक आश्रय की सुविधा उपलब्ध कराना है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिलाओं को जागरुक एवं प्रेरित करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अवगत कराया गया कि महिला विकास निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी ने कार्य योजना के अनुसार गतिविधियों का संचालन करने का निर्देश दिया।

जिला में दो पालना घर का संचालन किया जा रहा है जो समाहरणालय परिसर एवं कारागृह में संचालित है। एक पालना घर का संचालन पुलिस मुख्यालय में किया जाना है साथ ही कामकाजी महिला छात्रावास एवं अल्प आवास गृह का भी संचालन जल्द ही किया जाना है। कामकाजी महिला छात्रावास के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है तथा अल्पवास गृह एनजीओ के माध्यम से संचालित  किया जाना है।संचालक के चयन हेतु जल्द ही विज्ञापन का प्रकाशन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत सामाजिक पुनर्वास कोष में देने हेतु निगम द्वारा राशि उपलब्ध कराई गई है तथा 14 पीड़ित महिलाओं को चिन्हित किया गया है जो घरेलू हिंसा से पीड़ित है । उन्हें स्वरोजगार हेतु राशि दिया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित पालना घर  एक महत्वपूर्ण केंद्र है जहां वैसे सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी के बच्चों को रखा जाता है जिन्हें आफिस में कार्यरत रहने के कारण घर पर बच्चों की देखभाल करने का फुर्सत नहीं मिलता है।

इस पालना घर की क्षमता 10 बच्चों की है जबकि इसमें अभी 11 बच्चे निबंधित हैं। पालना घर के मुख्य कक्ष में प्ले स्कूल  की भांति बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह तरह के खिलौने, झूला, पालना, कार आदि है। पालना घर के दीवारों पर रंग रोगन एवं चित्रकारी की गई है जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है।  इसमें बच्चों एवं वर्कर के लिए अलग-अलग सेल्फ बनाए गए हैं जिसमें आवश्यक सामग्री रखा जा सकता है।

इसमें बच्चों के देखभाल के लिए क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर कार्यरत है। पालना घर में कर्मी अथवा बच्चों के विश्राम के लिए अलग से विश्राम कक्ष, रसोईघर एवं शौचालय है।

जिले में वर्तमान में दो पालना घर कार्यरत है पहला, समाहरणालय परिसर में दूसरा मुजफ्फरपुर जेल परिसर में तथा तीसरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पालना घर स्थापित होने हेतु प्रस्तावित है।

39 thoughts on “वन स्टॉप सेंटर’ पीड़ित महिला को मिलेगा आवश्यक परामर्श एवं 5 दिन आश्रय की सुविधा।”
  1. Just wish to say your article is as surprising. The clearness in your post is just cool and i could assume you’re an expert on this subject. Fine with your permission allow me to grab your RSS feed to keep updated with forthcoming post. Thanks a million and please keep up the enjoyable work.

  2. My admiration for your creations is the same as your own opinion. The visual presentation is tasteful, while the written content is sophisticated. You’re skeptical, despite the fact that you are aware of it. I’m confident that you’ll be able to resolve this problem quickly and effectively.

  3. Your blog is a shining example of excellence in content creation. I’m continually impressed by the depth of your knowledge and the clarity of your writing. Thank you for all that you do.

  4. hiI like your writing so much share we be in contact more approximately your article on AOL I need a specialist in this area to resolve my problem Maybe that is you Looking ahead to see you

  5. Your writing has a way of making even the most complex topics accessible and engaging. I’m constantly impressed by your ability to distill complicated concepts into easy-to-understand language.

  6. I am not sure where youre getting your info but good topic I needs to spend some time learning much more or understanding more Thanks for magnificent info I was looking for this information for my mission

  7. Thank you for the auspicious writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to more added agreeable from you By the way how could we communicate

  8. Eu nem sei como vim parar aqui, mas achei esse post ótimo, não sei quem você é, mas com certeza você está indo para um blogueiro famoso, se ainda não estiver.

  9. Your passion for your subject matter shines through in every post. It’s clear that you genuinely care about sharing knowledge and making a positive impact on your readers. Kudos to you!

  10. Só quero dizer que seu artigo é incrível A clareza em sua postagem é ótima e posso presumir que você é um especialista neste assunto Bem, com sua permissão, deixe-me pegar seu feed para me manter atualizado com as próximas postagens. Um milhão de agradecimentos e continue o trabalho gratificante

  11. I loved as much as you will receive carried out right here The sketch is tasteful your authored subject matter stylish nonetheless you command get got an edginess over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come further formerly again as exactly the same nearly very often inside case you shield this hike

  12. I do believe all the ideas youve presented for your post They are really convincing and will certainly work Nonetheless the posts are too short for novices May just you please lengthen them a little from subsequent time Thanks for the post

  13. Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore I am attempting to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas

  14. What i dont understood is in reality how youre now not really a lot more smartlyfavored than you might be now Youre very intelligent You understand therefore significantly in terms of this topic produced me personally believe it from a lot of numerous angles Its like women and men are not interested except it is one thing to accomplish with Woman gaga Your own stuffs outstanding Always care for it up

  15. I just could not depart your web site prior to suggesting that I really loved the usual info an individual supply in your visitors? Is gonna be back regularly to check up on new posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *