मुजफ्फरपुर, जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के द्वारा विगत वर्ष कन्याकुमारी से प्रारंभ भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम वर्षगाँठ पर शहर मे भारत जोड़ो यात्रा निकाला गया। यात्रा कांग्रेस कार्यालय तिलक मैदान से निकलकर टाउन थाना, धर्मशाला चौक, सदर अस्पताल, प्रियदर्शनी पार्क, सरैयागंज टावर होते हुये नवयुवक समिति ट्रस्ट पहुँच भारत जोड़ो सम्मेलन के रूप मे परिणत हो गयी।
मौके पर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा आज के ही दिन हमारे नेता राहुल गाँधी वर्तमान मे देश मे जो नफरत के आर मे यूवा, महिला, किसान को लुटा जा रहा के खिलाफ कन्याकुमारी से लगभग 4000 किलोमीटर पदयात्रा की उसमे करोड़ो भारतीय जुड़ अपनी समस्या रखी, जो यात्रा आज भी पुरे भारत मे अनवरत जारी है। उसी के वर्षगाँठ मनाते हुये आज शहर मे नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश लेकर पदयात्रा निकाली गयी। जिला कांग्रेस प्रभारी अजय चौधरी ने कहा आज वर्तमान मे भाजपा मे लोगो को ध्यान भटकाने के लिए की हमारे युवा रोजगार की मांग न करे, किसान अपने हक की बात ने, महिला यौन उत्पीड़न पर अपनी आवाज न उठाये. इसलिए देश मे झुठ मुठ के मुद्दे पर ध्यान भटका नफरत फैला रहे. इसी का एक स्वरूप है कभी वन नेशन वन एलेक्सन तो कभी इण्डिया भारत पर बहस कराये है। इसी नफरत को खत्म करने को हमारे नेता और कांग्रेस पार्टी की अनवरत भारत जोड़ो यात्रा जारी है ।

जिलाप्रवक्ता समीर कुमार ने कहा आज वर्तमान मे जो युवा रोजगार के लिये, किसान उचित मुआवजा के लिये , आमजन महंगाई से, बच्चे उचित शिक्षा के लिये व्याकुल है. उसकी भावना समझते हुये हमारे नेता राहुल गाँधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा निकाली. जिसमे करोड़ो लोग इस वर्तमान केन्द्र सरकार से व्याकुलता सामने रखी. यही कारण है की हमारे नेता कश्मीर पहुँचने के बाद भी छात्र, किसान, मैकेनिक, छोटे दुकानदार से मिल उनकी समस्या सुन भारत जोड़ो यात्रा अनवरत जारी हैं।

इस पदयात्रा मे उमेश कुमार राम, उमाशंकर प्रसाद सिंह, चौधरी राशिद हुसैन, केदार सिंह पटेल, मयंक कुमार मुन्ना, लोक क्रांति यादव, महताब आलम सिद्दकी, कुणाल सहाय, सुरेश शर्मा नीरज, डाँ एजाज अहमद एजाजी, चन्देश्वर सहनी,रौशन तारा,सविता श्रीवास्तव, सद्दाम हुसैन, रितेश सिन्हा, नवल किशोर शर्मा, नानटुन सिंह, के के चौधरी, आनंद कौशल, डाँ शंभु कुमार राम, शबिबुल हसन लालबाबू, सुरेश चन्द्रवंशी, विक्की चौधरी, तौहिद आजाद, त्रिभुवन पटेल, मो अब्दुल्लाह, लक्ष्मण ठाकुर, राम सागर प्रसाद, प्रभात चंद्र, जयनंदन प्रसाद,जावेद खाँ, सज्जाद अहमद, अमरनाथ गुप्ता, राजु सहनी, नमण शर्मा, कृष्ण मुरारी सिंह, हाजी अब्दुल रहीम, अनिल कुमार महात्मा, बिरेन्द्र कुमार यादव, जय प्रकाश गुप्ता, बिरेन्द्र कुमार पंडित, गोपाल मिश्र, अंकित कुमार, मुन्ना चौधरी, लक्ष्मी चौधरी, निशारुद्दीन उर्फ छोटे, राजेश राम, महेन्द्र राम, सादिक अली, राम नरायण सिंह, मालती देवी, मंजु चौढरी, मो मुस्तकिम, मोजक्कीर रहमान आदि उपस्थित थे ।