भोपाल: मध्य प्रदेश दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में रोश शो किया। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने गृहमंत्री पर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान कश्मीरी पंडितों ने भी अमित शाह के रोड शो पर फूल बरसाए। यह रोड शो लिंक रोड नंबर दो से भाजपा कार्यालय तक 2 किमी लंबा रहा। फ्लावर गन से अमित शाह पर फूल बरसाए गए। बीजेपी ऑफिस पहुंचकर अमित शाह ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया, पं दीनदयाल उपाध्याय और कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं पर फूल माला भेंट की।
जंबूरी में मंच से की CM शिवराज की तारीफ
केंद्रीय गृहमंत्री ने भोपाल के जंबूरी मैदान में तेंदुपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। उन्होंने कहा- देश में ऐसा पहली बार है, जब किसी सरकार ने आदिवासियों को जंगल का मालिक बनाया है। शिवराज का यह कदम अनुकरणीय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो विचारधारा है, गरीब से गरीब को अधिकार मिले, उस स्वप्न को शिवराज सिंह साकार करने का काम कर रहे हैं। दरअसल, शिवराज सरकार ने जंगलों का मालिक आदिवासियों को बनाने का फैसला लिया है।
इससे पहले गृहमंत्री ने राजधानी भोपाल में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भोपाल में फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अब अंग्रेजों की डंडा मार पुलिस नहीं चलेगी, अब नॉलेज, सबूत और तर्कपूर्ण पुलिसिंग जरूरी है। पुलिस को अपराधियों से दो कदम आगे रहना है, इसके लिए टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है। कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को भी टेक्नो फ्रेंडली होना होगा।
इनपुट : पंजाब केसरी