पटना, बिहार विधानसभा चुनाव मे NDA के सहयोगी दल विकासशील इंसान पार्टी ने अपने हिस्से मे मिली 11 सीटों पे उम्मीदवारों की घोसणा कर दी. पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी खुद खुद सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। जिसका नामांकन वो कल यानि 16 अक्टूबर को करेंगे.
मुकेश सहनी ने उम्मीदवारों की घोसणा करते वक़्त कहा की बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महागठबंधन ने हमारी पीठ पर खंजर घोंपा। उस वक्त NDA से हमें सहयोग और समर्थन मिला। उस विकट परिस्थिति में माननीय नरेन्द्र मोदी जी, जे. पी. नड्डा जी, अमित शाह जी तथा बिहार से हमारे अभिभावक नीतीश कुमार जी ने मेरे सिर पर हाथ रखा, हमें अपने साथ चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया। उन सभी विद्वतजनों का मैं जितना आभार व्यक्त करूं, कम है। साथ ही उन्होंने कहा की हमारे हिस्से में मिली एक एम.एल.सीट को हम नोनिया समाज के किसी ऐसे साथी को देंगे जो पार्टी एवं अतिपिछड़ा समाज के प्रति निस्वार्थ समर्पित हो. मेरी बिहार की समस्त जनता, खासकर हमारे युवा साथियों से अपील है कि अगर आपके मन में कोई भी सवाल है, तो आप बिहार के जंगलराज और इस नये बिहार की तुलना करें, जवाब आपको स्वयं मिल जायेगा।
1. बक्सर की ब्रह्मपुर (सुरक्षित) सीट से जयराज चौधरी,
2. मधुबनी से सुमन कुमार महासेठ,
3. दरभंगा की अलीनगर सीट से मिश्रीलाल यादव,
4. मुजफ्फरपुर की साहेबगंज सीट से राजू कुमार सिंह,
5. सारण की बनियापुर सीट से वीरेंद्र कुमार ओझा,
6. दरभंगा की गौड़ाबैराम सीट से श्रीमति स्वर्ण सिंह,
7. पूर्वी चंपारण की सुगौली सीट से रामचंद्र सहनी,
8. सहरसा की सिमरी बख्तियारपुर सीट से मुकेश सहनी,
9. किशनगंज की बहादुरपुर सीट से लखन लाल पंडित,
10. कटिहार की बलरामपुर सीट से वरुण कुमार झा
11. मुजफ्फरपुर की बोचहां (सुरक्षित) सीट से विकासशील इंसान पार्टी ने मुसाफिर पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है।
best outboard motor brands https://medium.com/@bouchardju35/best-outboard-motor-brands-a-detailed-guide-1d7c8ed3dbac
Your mission: Victory – accept the challenge Lucky Cola
jojobet giriş resmi sayfası