पटना. राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पटना के एक निजी अस्‍पताल से दिल्‍ली AIIMS में भर्ती कराए गए लालू यादव की तबीयत में सुधार होने लगा है. उनकी बेटी डॉक्‍टर मीसा भारती ने शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव की तस्‍वीर साझा करते हुए लिखा कि अपने मनोबल और आप सबकी दुआओं की बदौलत लालू यादव की तबीयत अब काफी बेहतर है. लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना के पारस अस्‍पताल से दिल्‍ली AIIMS में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका अस्‍पताल के कार्डियो डिपार्टमेंट में इलाज चल रहा है.

राजद सुप्रीमो सरकारी आवास में असंतुलित होकर गिर गए थे, जिससे उनके कंधे की हड्डी टूट गई थी. आनन-फानन में उन्‍हें पटना के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं सामने आने लगीं. उन्‍हें लगातार ICU में रखा गया था. तबीयत में ज्‍यादा सुधार होता न देख उन्‍हें एयरलिफ्ट कर दिल्‍ली लाकर एम्‍स में भर्ती कराया गया. बता दें कि दिल्‍ली एम्‍स में उनका पहले से ही इलाज चल रहा था.

मीसा भारती का भावुक मैसेज

दिल्‍ली AIIMS में भर्ती पिता लालू प्रसाद यादव की तस्‍वीर शेयर करते हुए डॉक्‍टर मीसा भारती ने कहा, ‘अपने मनोबल और आप सबकी दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है. कृपया अफवाहों पर ध्‍यान न दें. साथ बनाए रखें. लालू जी को दुआओं में याद रखें.’ एक अन्‍य ट्वीट में मीसा भारती ने लिखा, ‘आप सब की दुआओं और दिल्‍ली एम्‍स की अच्‍छी चिकित्‍सकीय देख-रेख से लालू प्रसाद यादव की तबीयत में अब काफी सुधार है. अब आपके लालू प्रसाद यादव बिस्‍तर से उठकर बैठ पा रहे हैं. सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं. हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू प्रसाद यादव से बेहतर कौन जानता है!’

Source : News18

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *