पटनाः पप्पू यादव को हिरासत में लेने के लिए मंगलवार की शाम मधेपुरा की पुलिस पटना के गांधी मैदान थाना पहुंची. पप्पू यादव पर कुमारखंड में एख मामला दर्ज है. उनके खिलाफ वारंट जारी हो जाने के बाद गांधी मैदान पहुंची है. मधेपुरा पुलिस इस मामले में पप्पू यादव को गिरफ्तार कर सकती है.
बता दें कि पप्पू यादव पर साल 1989 में बिहार के मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने में अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में 22 मार्च को कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था. लेकिन वो कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए थे. ऐसे में कोर्ट की अवमानना के आधार पर मधेपुरा पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई है.
मंगलवार हुई गिरफ्तारी के बाद से ही रिलीज पप्पू यादव ट्विटर पर एक नंबर पर ट्रेंड करने लगा. लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. वहीं, गांधी मैदान थाना के बाहर उनके कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई थी. पुलिस ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी लॉकडाउन उल्लंघन और प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर किया गया है. इसकी जानकारी पप्पू यादव को दे दी गई है.
गिरफ्तार के बाद पप्पू यादव के ट्विट से उनकी भावुकता झलकी. उन्होंने लिखा कोरोनाकाल में जिंदगियां बचाने के लिए वे अपनी जान हथेली पर रख जूझ रहे हैं. अगर ऐसे करना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से कहा कि दे दो फांसी, या, भेज दो जेल. झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं. लोगों को बचाऊंगा. बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!
Source : abp news