सिवानः मो. शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) की बेटी हेरा शहाब (Hera Shahab) की सिवान के पैतृक गांव में आज शाही अंदाज में शादी हो रही है. देर शाम बारात पहुंच गई. हेरा की शादी के साथ ही उनके बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) का रिसेप्शन (वलीमा) भी होने वाला है. एबीपी न्यूज के पास शहाबुद्दीन के दामाद मो. शादमान की तस्वीर आ गई है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे शादमान राजकुमार की तरह रथ पर बैठकर अपनी दुल्हन को लेने के लिए मोतिहारी से सिवान के प्रतापपुर पहुंचे हैं. हर कोई उनकी एक झलक देखने के लिए बेचैन था.


बारात पहुंचने के बाद जमकर किया गया स्वागत


तय कार्यक्रम के अनुसार सिवान पहुंचने के बाद बारातियों का जमकर स्वागत किया गया. धूमधाम से पहुंची बारात में सैकड़ों गाड़ियां शामिल थीं. वहीं गांव और आसपास के लोगों की भीड़ बारात को देखने के लिए लगी हुई थी. इस दौरान हर कोई शहाबुद्दीन के दामाम शादमान की तस्वीर कैमरे में कैद कर रहा था.

मोतिहारी से आई है बारात

बता दें कि मोतिहारी के रानीकोठी के चर्चित किसान सैयद इफ्तिखार खान के बेटे शादमान से शहाबुद्दीन की बेटी की शादी हो रही है. आज शादमान अपनी बारात लेकर सिवान के प्रतापपुर स्थित शहाबुद्दीन के घर पहुंचे हैं. यहां पूरे शाही अंदाज में शादी हो रही है. 500 चूल्हे पर खाना बनाने की तैयारी की गई है. बंगाल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ व बाहर के कई जगहों से कुक को बुलाया तरह-तरह के व्यंजन बनाने के लिए बुलाया गया है.

शादी में पहुंचे पप्पू यादव

वहीं शादी में जन अधिकारी पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव भी पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि आज शहाबुद्दीन होते तो बात कुछ और होती. आज उनके नहीं होने से खालीपन है. सबलोगों की आंखें एक ही चीज को तराश रही है. हमारे बच्चों के जीवन की एक नई शुरुआत है. हम मजबूत विरासत के स्तंभ हैं. जिस विरासत को वो छोड़कर गए हैं हमारे बच्चे संकल्प के साथ आगे बढ़ें. एक अच्छा इंसान होना ही बहुत बड़ी बात है.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *