0 0
Read Time:3 Minute, 40 Second

CM Kejriwal write letter to PM Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारतीय नोट पर महात्मा गांधी के साथ मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो लगाने की मांग की है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि पीएम मोदी को पत्र लिखकर उन्होंने भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर लगाने की मांग की है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोट पर लक्ष्णी गणेश की फोटो लगाने की मांग की थी.

प्रभु के आशीर्वाद तरक्की करेगा देश: केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पत्र में लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी की और दूसरी तरफ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए. आज देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है. आजादी के 75 वर्ष बाद भी भारत विकासशील और गरीब देशों में गिना जाता है. हमारे देश में आज भी इतने लोग गरीब हैं. क्यों ?’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों. सही नीति, कड़ी मेहनत और प्रभु का आशीर्वाद इनके संगम से ही देश तरक्की करेगा.’

सामान्य जन में जबरदस्त उत्साह: सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने पत्र में आगे लिखा, ‘कल एक प्रेस वार्ता करके मैंने सार्वजनिक रूप से इसकी मांग की. तब से सामान्य जन का इस मुद्दे पर जबरदस्त समर्थन मिला है. लोगों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है. सभी लोग चाहते हैं कि इसे तुरंत लागू किया जाए.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल ने की थी मांग

दरअसल, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की थी. केजरीवाल ने नोटों पर गांधीजी के साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग की. केजरीवाल ने कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर रहेगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश की तस्वीर रहेगी तो इससे पूरे देश को आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने कहा कि लक्ष्मीजी को समृद्धि की देवी माना जाता है और गणेशजी सभी परेशानियों को दूर करते हैं. इसलिए उन दोनों की तस्वीर नोट लगनी चाहिए.

Source : Zee news

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: