मुजफ्फरपुर, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के लिए 78 सीटों पे कुल 1411 नामांकन पत्र दाखिल किये गए थे. जिसमे जांचउपरान्त त्रुटि होने पे 162 नामांकन पत्रों को रद्द कर दिए गए. अब केवल 1249 उम्मीदवार मैदान मे बचे है. वैसे 23 अक्टूबर तक नामांकन वापसी की तारीख है उसके बाद ही फाइनल हो पायेगा. तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होगा. पहले चरण के 71 सीटों के लिए 1066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और इस चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए 1464 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और इस चरण के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा. सभी चरणों के लिए मतगणना 10 नवंबर को होगी।
Cell phone monitoring is a very effective way to help you monitor the cell phone activity of your children or employees.
Fast-paced action, endless fun – let’s play Lucky Cola