केन्द्रीय राज्यमंत्री सह मुजफ्फरपुर सांसद डाo राजभूषण चौधरी निषाद के सांसद कार्यालय का रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया. कोल्हुआ पैगम्बरपुर मे लक्ष्मी निवास मे संसदीय कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जद यु जिलाध्यक्ष रामबाबु कुशवाहा, लोजपा जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही, हम जिलाध्यक्ष संजय पासवान व रालोमो रामेश्वर कुशवाहा ने संयुक्त रुप से किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सांसद राजभूषण निषाद ने कहा की मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में काम करना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। मुजफ्फरपुर की जनता के आशीर्वाद से ही मैं सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंचा जिसके लिए मुजफ्फरपुर की जनता का आभार है। ये विधिवत कार्यालय का उद्घाटन आज एनडीए के सभी जिलाध्यक्ष महोदय के कर कमलों द्वारा किया गया। यह कार्यालय मुजफ्फरपुर जिला के सभी जनता जनार्दन की समस्याओ को निपटाने के लिए यह विधिवत तौर तरीके से काम करेगी। यहां कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ मेरे लोग भी उपलब्ध रहेंगे और खुद मै लोकसभा से ससमय यहां उपलब्ध रहुंगा।

मैं अपने क्षेत्र की जनता के बीच उनके हर समस्याओ को जङ से खत्म करने के लिए खङा और उपलब्ध रहूँगा। सारे विभागों के लिए जनता की समस्याओं के लिए अलग-अलग लोगों का टीम बनाकर हम काम करेंगे जिसमे सभी घटक दलो के जिलाध्यक्ष का सहयोग प्राप्त रहेगा। मुजफ्फरपुर की जनता को किसी भी विभाग से किसी भी तरीके की समस्या न हो उसका पूरा ख्याल रखने के लिए ही आज ये कार्यालय विधिवत चालू किया गया है। मैंने अपने चुनाव में अपने संसदीय क्षेत्र के लिए जितने भी वादे किए हैं, उन सारे वादों को अक्षरश: पूरा करने का प्रयत्न करता रहूंगा और विश्वास दिलाता हूं कि वो सभी काम मैं पूरा करूंगा। मैंने अपने भाषण में कहा था पताही एयरपोर्ट चालू कराने की बात, बहुत जल्द आप लोगों देखेगे यहां हवाई जहाज उड़ता हुआ दिखाई देगा।

इस दौरान आये हुये सभी अतिथियो, कार्यकर्ताओ का भगवा गमछा से केन्द्रीय मंत्री सांसद राजभूषण निषाद ने सम्मान किया। आगूंतको मे पूर्व विधायक बेबी कुमारी, जिला प्रभारी विवेक कुमार, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, चन्द्रमोहन खन्ना चन्नी, ममता रानी, शिवशंकर साहु, डाॅ नवीन कुमार, अमर बाबू, शैलेश कुमार शैलू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *