बिहार निर्वाचन प्राधिकार ने निर्वाचन से संबंधित अपनी सभी अधिसूचनाओं को स्थगित करते हुए चुनाव की जारी प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। इससे 57 पैक्सों के साथ 157 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक समितियों के चुनाव अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिये गये। प्राधिकार ने यह कार्रवाई राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए की है। प्राधिकार के इस आदेश से बिहार सांसद एवं विधानमंडल सदस्य गृह निर्माण समिति का भी चुनाव स्थगित हो गया। इसके लिए अधिसूचना सात अप्रैल को निकाली गई थी।
प्राधिकार की अधिसूचना के मुताबिक, 15 मार्च को जारी अधिसूचना के अनुसार 15 पैक्सों का चुनाव होना था। इसके बाद 42 पैक्सों के चुनाव की अधिसूचना भी उसी दिन जारी की गई थी।
इनमें से अन्य कारण से राघोपुर प्रखंड के जहांगीरपुर पैक्स का चुनाव पहले ही स्थगित कर दिया गया था। इसके अलावा 16 मार्च को राज्य के 157 दुग्ध उत्पादक समितियों के चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी। उसी दिन अलग से नौतन प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति और खजौली व्यापार मंडल समिति के अलावा अन्य 11 स्वावलंबी समितियों का भी चुनाव होना था। प्राधिकार के नये निर्देश के अनुसार ये सभी चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिये गए हैं।
इनपुट : हिंदुस्तान
best fishing boat brands https://medium.com/@bouchardju35/best-fishing-boat-brands-0842f612a5bd