बिहार विधानसभा चुनाव मे पहले चरण के चुनाव मे अब कुछ दिन ही बाकि है जिस कारण सभी प्रत्यासी अपने अपने क्षेत्र में लगातार प्रचार कर रहे है. लेकिन इसी बीच गया के टिकारी विधानसभा से एक अचंभित कर देने वाली खबर निकल के सामने आ रही है जँहा शनिवार की रात प्रचार कर लौट रहे दो प्रत्याशियों अजय यादव (जन अधिकार पार्टी) और रामचंद्र आजाद (फारवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी पार्टी) के वाहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. प्रत्याशियों ने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई.
घटना गया जिले के टिकारी विधानसभा के कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुआरी पुल के पास के ही है. दोनों प्रत्याशियों के वाहन आगे-पीछे चल रहे थे। तभी सिंदुआरी पुल के पास अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। किसी तरह वाहन में सवार प्रत्याशियों ने जान बचाई। अपने समर्थकों के साथ एक ने अंसारा गांव में तो दूसरे ने निघई गांव में शरण ली. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने नक्सली की कार्रवाई से इन्कार किया है वैसे घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Now that many people are using smart phones, we can consider mobile phone positioning through wireless networks or base stations.
Ready to rule? The battlefield is waiting Lucky Cola