मुजफ्फरपुर। जिला कांग्रेस कार्यालय तिलक मैदान मे गृहमंत्री अमित शाह के मुजफ्फरपुर आगमन पर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने हल्ला बोलते हुये कहा विगत लोकसभा चुनाव मे प्रचार करने आये प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरपुर की सीधे साधे जनता को जुमलो मे उलझाकर वोट लेने का ब्लैक मेल उसी पताही हवाई अड्डे से किया जिसपर गृहमंत्री अमित शाह आ रहे। मुजफ्फरपुर की जनता वर्षो से पताही हवाई अड्डे की इन्तजार कर रहे जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस इमोशंस को जुमलो के सहारे पताही मे हवाई उड़ान सुरू कराने की सपना दिखाकर मुजफ्फरपुर की जनता का वोट लिया ।
पिछले विधानसभा से पूर्व भाजपा के पूर्व विधायक सह राज्य सरकार मे मंत्री सुरेश शर्मा ने पताही एयरपोर्ट पर पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के इन्जीनियर से सर्वे करवाकर मुजफ्फरपुर की जनता को बरगलाने का काम किया । कुछ दिन पूर्व सुरेश शर्मा पताही हवाई अड्डे पर झूठ की मिठाई बाँट आये की पताही से अब हवाई उड़ान शूरू हो जायेगी. एजेंसी का चयन भी हो गया है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी हुई नहीं, पर जुमलेबाजो ने एजेंसी का चयन कर लिया. नारा भी लगाया, मोदी है तो मुमकिन है।जबकी मुजफ्फरपुर सांसद को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा लिखी पत्र मे साफ है की मुजफ्फरपुर पताही एयरपोर्ट का कोयी प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से नही आयी जबकी बिहार मे भाजपा बहुत दिनो तक सरकार मे भी रही ।
केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय कहते हैं कि राज्य सरकार निकम्मी है. वह 475 एकड़ ज़मीन नहीं दे रही है, दे देती तो हवाई सेवा शुरू हो गयी रहती. एयरपोर्ट अथॉरिटी 2013 से ही 475 एकड़ ज़मीन की डिमांड कार रहा है. तब से लेकर अबतक अधिकांश समय बीजेपी ही सरकार में थी. और तो और कुछ दिन पहले तक भाजपा के ही रामसूरत राय राजस्व मंत्री थे. उस समय हवाई अड्डा के लिए ज़मीन क्यों नहीं दी गयी? लोगों को समझना चाहिये ये जुमलों की सरकार है.
साथ ही मुजफ्फरपुर मे मछुआरे समाज की वोट बैंक रिझाने के लिये प्रधानमंत्री मोदी इसी पताही हवाई अड्डे के मैदान से मछुआरो के लिये एक कॉरिडोर खोलने की धोषणा की जो आज भी मछुआरे समाज के लिये जुमला साबित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटि बनाने का खोखला जुमला ही साबित हुआ यह प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार के भेट चढ गया और उसमे भी समय पर पुरा न हुआ। आज मुजफ्फरपुर वासी देश के सबसे ज्यादा प्रदुषित शहर मे जी रहे है ।
अतः कांग्रेस पार्टी मीडिया के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह से कुछ सवाल करती है :-
1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर की जनता को पताही से हवाई उड़ान सुरू करने का सपना क्यूँ दिखाया क्या यह भी जिसतरह हर खाते मे पन्द्रह लाख रुपए भेजने को आपने चुनावी जुमला कहा था यह भी मुजफ्फरपुर की जनता के लिये चुनावी जुमला था ।
2) प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर की धरती पर मछुआरे समाज को ठगने के लिये एक कॉरिडोर बनाने की घोषणा की उसका क्या हुआ मछुआरे समाज को धरातल पर कुछ दिख नही रहा ।
3) मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटि मे कन्ट्रक्शन मे व्याप्त भ्रष्टाचार और आमजन को हो रही कठिनाई का दोषी कौन है क्या मुजफ्फरपुर के लोगो को जहरीले वायु मे जिना मजबूरी है ?
4)आखरी और बड़ा सवाल आखिर अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर मुजफ्फरपुर की जनता को जुमलो मे बरगलाया तो मुजफ्फरपुर की जनता भाजपा या आपके आश्वासन पर फिर विश्वास करने की गलती क्यूँ करे ?
अमित शाह मुजफ्फरपुर के नेताओ मे लोकसभा के टिकट का प्रलोभन देकर पैसे बँटवाकर भीड़ जुटाने का प्रयास कर रही । जबकी नेता के आगमन पर आमजन खुद जुट जाते है ।
प्रेस कांफ्रेंस मे जिलाप्रवक्ता समीर कुमार, महताब आलम सिद्दकी, कौशल किशोर चौधरी, विक्की चौधरी, मोजक्कीर रहमान आदी उपस्थित थे ।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!