आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 509 करोड़ की लागत से बनकर तैयार बंगराघाट महासेतु का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया. पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने बंगराघाट महासेतु का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम नें वर्चुअल रूप से उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनता को संबोधित भी किया. गोपालगंज जिले की जनता को मुख्यमंत्री का पिछले दो माह के दौरान यह दूसरा तोहफा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगराघाट महासेतु के उद्घाटन के बाद मुजफ्फरपुर और गोपालगंज की दूरी 50 किलोमीटर कम हो गई है। बैकुंठपुर में बने इस बंगरा घाट महासेतु को स्वतंत्रता दिवस से पहले आम लोगों के लिए खोला जाएगा।
1506 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ाई वाले इस पुल को बनाने में लगभग 6 साल लगे हैं। इस महासेतु को चालू हो जाने से गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर, महम्मदपुर, सिधवलिया, बरौली,मांझा, हथुआ, सीवान के नवीगंज, बसन्तपुर, भगवानपुर, सारण के बनियापुर, तरैया व मशरक सहित मुजफ्फरपुर के कई प्रखंड आपस में जुड़ जाएंगे. जिससे करीब 30 लाख की आबादी को सीधा लाभ होगा। जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले में गंडक पर बने बंगरा घाट महासेतु का अप्रोच पथ बनने के दौरान एक सप्ताह पहले ही धंस गया था। जिसे आनन-फानन में दुरुस्त कर दिया गया
Dominate the battlefield—join the fight today! Lucky Cola